ये दिग्गज क्रिकेटर बने बिना शादी के पिता

By: Ankur Sat, 23 June 2018 08:39:12

ये दिग्गज क्रिकेटर बने बिना शादी के पिता

क्रिकेटर्स की जिंदगी उनके खेल की तरह ही बड़ी रोचक और मजेदार होती हैं जिसमें समय के साथ रोचक किस्से सामने आते रहते हैं। समय के साथ खेल के बोल्ड होते-होते खिलाडी भी बोल्ड होने लगे हैं और इनके कुछ किस्से सामने आते हैं। ऐसे ही कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स है जिनके बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं क्योंकि ये क्रिकेटर्स बिना शादी के पिता बने हैं। जी हाँ, इन खिलाडियों की शादी नहीं हुई और इनको अपनी गर्लफ्रेंड से बच्चे हैं। तो आइये जानते हैं उन दिग्गज क्रिकेटर्स के बारे में जो शादी के बिना ही बने पिता।

father without marriage,cricketer,viv richards,joe root,imran khan,chri gayle,david warner ,विवियन रिचर्ड्स, इमरान खान, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल , जो रूट

* विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)

1980 के भारत दौरे पर आए रिचर्ड्स की मुलाकात भारत की मशहूर अदाकारा नीना गुप्ता से हुई। दोनों का अफेयर काफी टाइम तक चला और दोनों लिव इन में भी रहे। 1989 में नीना ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम मसाबा है। विवियर रिचर्ड्स की शादी मरियम से हो चुकी थी और उनके दो बच्चे भी हैं।

father without marriage,cricketer,viv richards,joe root,imran khan,chri gayle,david warner ,विवियन रिचर्ड्स, इमरान खान, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल , जो रूट

* इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान को विश्व कप जितवाने वाले कप्तान इमरान खान भी इस सूची में शामिल हैं। इमरान का संबंध सीता व्हाइट से था। सीता और इमरान के संबंध 1987-88 में शुरू हुए और 1991 दोनों करीब आए। सीता ने जून 1992 में बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम ताइरियन है। हालांकि इमरान ने पहले बच्ची को अपना नाम नहीं दिया, मगर सीता की मौत और DNA टेस्ट में पुष्टि के बाद उन्होंने ताइरियन को अपना लिया।

father without marriage,cricketer,viv richards,joe root,imran khan,chri gayle,david warner ,विवियन रिचर्ड्स, इमरान खान, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल , जो रूट

* डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर साल 2014 में पिता बने। लिव इन के दौरान वॉर्नर की गर्लफ्रेंड कैंडिस फैल्जन ने एक बेटी, आइवी मे, को जन्म दिया। डेविड और कैंडिस ने 2015 में शादी कर ली। इसके बाद दोनों की एक और बेटी हुई, जिसका नाम इंडी रे रखा गया।

father without marriage,cricketer,viv richards,joe root,imran khan,chri gayle,david warner ,विवियन रिचर्ड्स, इमरान खान, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल , जो रूट

* क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

आईपीएल 2016 के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल कई मैचों में नजर नहीं आए थे। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड नताशा बैरिज ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम गेल ने ब्लश रखा। दुनिया के सबसे विवादित क्रिकेटरों में शुमार गेल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर जारी कर इस बार में जानकारी दी। गेल और नताशा ने अभी तक शादी नहीं की है।

father without marriage,cricketer,viv richards,joe root,imran khan,chri gayle,david warner ,विवियन रिचर्ड्स, इमरान खान, डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल , जो रूट

* जो रूट (इंग्लैंड)

मौजूदा क्रिकेट के ‘फैन्टास्टिक फोर’ में शामिल जो रूट 2014 से कैरी कोटरेल को डेट कर रहे हैं। वर्ल्ड टी-20 से पहले दोनों ने मार्च 2016 में सगाई भी की। रूट ने अपने रिश्ते के बारे में दुनिया को खुल कर बताया और खबर है कि जल्द ही रूट और कोटरेल शादी भी कर लेंगे। रूट अभी पिता बने हैं, मगर पहले वनडे से पहले ही उनके घर एक नन्हे मेहमान का आगमन होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com