अगले महीने से इस देश में लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, ये है पूरी योजना

By: Pinki Mon, 26 Oct 2020 8:04:44

अगले महीने से इस देश में लोगों को लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, ये है पूरी योजना

पूरे विश्व में 4 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं वहीं 11 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इस बीच ब्रिटेन के लिए एक राहत की खबर आई है। दरअसल यहां के अस्पतालों को कोरोना वायरस वैक्सीन लगाने की तैयारी शुरू करने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। नवंबर से लोगों को कोरोना का टीका लगाने की योजना बनाई गई है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने एस्ट्रेजेनेका के साथ मिलकर इस वैक्सीन को तैयार किया है। ब्रिटेन का नेशनल हेल्थ सिस्टम क्रिसमस तक देश में पांच जगहों पर वैक्सीन लगाने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए एनएचएस के हजारों कर्मचारी इन जगहों पर तैनात किए जाएंगे। हर दिन कम से कम 10 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाने की योजना है। ब्रिटेन की सरकार ने वैक्सीन की अनुमति मिलने से पहले ही 10 करोड़ डोज का ऑर्डर दे दिया है।

ब्रिटिश अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक पीड़ित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना का टीका लगाने के लिए लीड्स, हल और लंदन में केंद्र बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर नर्स समेत कई स्वास्थकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा मोबाइल यूनिट को भी तैयार किया जाएगा जो जरूरतमंद लोगों और केयर होम्स तक जाएंगे। स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अन्य डॉक्टरों की भी मदद वैक्सीन को लगाने में की जाएगी। केयर होम में रहने वाले लोगों के बाद 80 साल की उम्र से ज्यादा लोगों और एनएचएस कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके बाद 65 साल के लोगों और फिर नौजवानों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com