यूपी में एक्टिव केस में लगातार आ रही है कमी, 24 घंटे में 6546 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

By: Pinki Sat, 26 Sept 2020 9:49:48

यूपी में  एक्टिव केस में लगातार आ रही है कमी, 24 घंटे में 6546 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

उत्तर प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 83.64% हो गया है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4412 नए मामले सामने आए हैं वहीं, 6546 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट और सक्रिय मामलों में कमी के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। राज्य में अब 18 हजार 510 कंटेनमेंट जोन रह गए हैं। इन इलाकों में 13.5 लाख मकान में 75 लाख लोग रह रहे हैं। कंटेनमेंट जोन में 48 हजार 997 कोरोना पॉजिटिव अभी तक मिले हैं।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब घटकर 57 हजार 86 हो गई है। इसमें से 29 हजार 266 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं 2 हजार 629 मरीज प्राइवेट व 145 मरीज सेमी पेड अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 203246 मरीजों ने होम आइसोलेशन का विकल्प चुना है। इसमें से 173980 उपचारित हो चुके हैं। यूपी में अभी तक 5 हजार 517 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

अब तक 94 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी जांच

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि हम लगातार 1.5 लाख से अधिक टेस्टिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश में 1 लाख 56 हजार 828 सैंपल्स की जांच की गई। इस तरह उत्तर प्रदेश में अब तक 94 लाख 67 हजार 186 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर तक हम एक करोड़ कोरोना सैंपल्स की जांच कर लेंगे। प्रसाद ने बताया कि राज्य में 12 करोड़ से अधिक लोगों का मेडिकल सर्विलांस का काम पूरा हो चुका है।

ये भी पढ़े :

# देश में कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 7 करोड़ के पार, 10 लाख की आबादी में मिल रहे हैं 4200 संक्रमित

# कलयुगी मां ने ही की 13 साल के मासूम की हत्या, बताने वाला था पिता को मां की करतूत

# दिनदहाड़े फायरिंग कर हुआ छात्र का अपहरण, पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक घंटे में ही कराया मुक्त

# उत्तरप्रदेश : चलती बस में पूरी रात हुआ महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, अस्पताल में चल रहा उपचार, आरोपी फरार

# राजस्थान / 500 रुपए के लिए गर्भवती को एंबुलेस से नहीं दिया उतरने; अस्पताल के गेट पर हुई डिलीवरी, नवजात गर्भनाल से लटका

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com