कोरोना वायरस : लोगों ने ताक में रखे नियम, होम क्वारंटाइन होने के बावजूद शख्स ने की शादी, 1 हजार लोग हुए शामिल

By: Pinki Sat, 21 Mar 2020 10:08:33

कोरोना वायरस : लोगों ने ताक में रखे नियम, होम क्वारंटाइन होने के बावजूद शख्स ने की शादी, 1 हजार लोग हुए शामिल

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में तेजी से बढ़ रही है। भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 13 मार्च को जहां कोरोना मरीजों की संख्या 89 थी, तो वहीं 14 मार्च को 96 हो गई। 15 मार्च को कोरोना के 112 केस सामने आए, तो 16 मार्च को बढ़कर 124 हो गया। 17 मार्च को 139 केस सामने आए, तो 18 मार्च को बढ़कर 168 हो गया। वही, 19 मार्च को 195 केस थे जो बढ़कर 20 मार्च को 250 तक पहुंच गया और अब यह संख्या बढ़कर 256 हो गई है। लोगों से कहा जा रहा है कि घर में रहे किसी से ना मिलें लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी लापरवाही से दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे है।

दुनियाभर में कोरोना वायरस के 2,77,000 से ज्यादा मामले

ऐसा एक मामला तेलंगाना से सामने आया है। यहां एक शख्स कुछ दिन पहले फ्रांस से लौटा था। लिहाजा प्रशासन ने उन्हें दो हफ्ते के लिए होम क्वारंटाइन रहने को कहा लेकिन इस शख्स ने प्रशासन की बात ना मानते हुए शादी कर लिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये शादी गुरुवार को हुई। ये शख्स शादी के लिए हैदराबाद से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर हनामकोंडा पहुंचा था। राज्य के सीएम के चंद्रशेखर राव ने लोगों से अपील की है कि वो शादी में सिर्फ 200 मेहमानों को बुलाएं। लेकिन इसके बावजूद इस शादी में एक हज़ार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि दूल्हे के रिश्तेदार एक बड़े मंत्री हैं। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

सत्संग में 1500 लोगों के संपर्क में आई कोरोना संक्रमित महिला, मचा हड़कंप

इतना ही नहीं शादी के बाद एक बड़े रिसेप्शन का भी प्लान था, लेकिन जैसे ही इस बात की जानकारी सीएम ऑफिस को मिली तो प्रशाशन तुरंत एक्शन में आया और रिसेप्शन को तुरंत रद्द करने के लिए कहा गया। प्रशासन अब ये पता करने की कोशिश में है कि इस शादी में कौन-कौन लोग पहुंचे थे। सारे मेहमानों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस के मुताबिक ये शख्स 12 मार्च को फ्रांस से लौटा था।

कोरोना वायरस: ट्रंप ने चीन पर लगाया आरोप, गलती का खामियाजा दुनिया भुगत रही

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com