मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी पर BJP विधायक सुरेश तिवारी पर एक्शन, पार्टी ने भेजा नोटिस

By: Pinki Tue, 28 Apr 2020 11:44:13

मुस्लिमों के खिलाफ बयानबाजी पर BJP विधायक सुरेश तिवारी पर एक्शन, पार्टी ने भेजा नोटिस

यूपी के भाजपा विधायक सुरेश तिवारी के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संज्ञान लिया है। जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना संक्रमण को धार्मिक रंग नहीं दिया जाए। उन्होंने यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह को सुरेश तिवारी के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है। जेपी नड्डा ने सभी भाजपा नेताओं को ताकीद किया है कि कोई भी नेता इस तरह की टिप्पणी ना करें। उन्होंने कहा कि ऐसा बयान पार्टी को कतई बर्दाश्त नहीं है। जेपी नड्डा के निर्देश के बाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक सुशील तिवारी को कारण बताओ नोटिस दिया है और एक सप्ताह में जवाब मांगा है।

दरअसल, देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बीजेपी विधायक कुछ लोगों से कह रहे हैं, 'एक चीज ध्यान में रखियेगा आप लोग, मैं सबको बोल रहा हूं ओपनली, कोई भी मियां (मुसलमान) के यहां से सब्जी नहीं खरीदेगा।'

विधायक ने दी सफाई

विधायक सुरेश तिवारी के बयान पर हंगामा हुआ तो उन्होंने सफाई दी। उन्होंने कहा कि ओवैसी हिंदुओं के बारे में अपशब्द कहता है, तब कोई विचार नहीं करता है। अपनी सफाई में बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि मैं 17-18 अप्रैल को नगरपालिका गया था। वहां 10-12 लोग थे। वह शिकायत करने लगे कि मुस्लिम सब्जी विक्रेता थूक लगाकर सब्जी बेच रहे हैं। इसके बाद मैंने कहा कि हम उनसे सब्जी नहीं खरीदेंगे। हो सकता है कि इससे ही कोरोना से बचा जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com