तमिलनाडु में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, एक दिन में सामने आए 527 नए केस

By: Pinki Mon, 04 May 2020 7:16:19

तमिलनाडु में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, एक दिन में सामने आए 527 नए केस

तमिलनाडु में सोमवार को 527 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक शख्‍स की मौत हो गई है। राज्‍य में अभी तक कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 3550 हो गई है। राज्‍य में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक दिन में इतनी भारी संख्‍या में संक्रमित मामले सामने आए हैं। राज्‍य स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, कुल संख्‍या 3550 में से 2392 पुरुष और 1157 महिलाएं हैं। इसके साथ ही राज्‍य में एक ट्रांसजेंडर भी संक्रमित है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार, राज्‍य में अभी तक 1,62,970 सैंपल का टेस्‍ट किया गया है। जबकि 1409 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। राज्‍य में अभी 2107 सक्रिय मामले हैं।

तमिलनाडु में रविवार को 266 ताजा मामले सामने आए थे। वहीं 44 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया कि संक्रमण के शिकार जिस व्यक्ति की मौत हुई वह कोयंबटूर का था।

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2553 मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 42533 केस सामने आ चुके हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 1074 लोग ठीक हुए। यह अब तक का 24 घंटे में सबसे अधिक ठीक होने का आंकड़ा है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी हुई है, अगर हम मिलकर काम करेंगे तो ये अपने चरम पर नहीं पहुंचेगा, लेकिन अगर हम असफल हो गए तो मामले बढ़ सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,553 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामलों की तादाद बढ़कर 42,533 हो गई है। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में 1,074 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 11,706 हो गई है जो 27.5% है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार लॉकडाउन में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है, इस क्रम में जरूरी है कि कड़े रोकथाम उपायों, प्रभावी मेडिकल ​​प्रबंधन, संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के प्रयास जारी रखने की आवश्यकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com