कोरोना के गुनहगार: राजस्थान के जयपुर में एक शख्स की लापरवाही से 126 हुए संक्रमित

By: Pinki Fri, 10 Apr 2020 12:52:51

कोरोना के गुनहगार: राजस्थान के जयपुर में एक शख्स की लापरवाही से 126 हुए संक्रमित

राजस्थान कोरोना वायरस (Coronavirus in Rajasthan) का गढ़ बन गया है, यहां इस वायरस से संक्रमित लोगों की गिनती दिन भर दिन बढ़ती जा रही है। यहां अभी तक 489 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है। इसके सबसे बड़े जिम्मेदार हैं - चुनिंदा लोग जिनकी लापरवाही पूरे प्रदेश के लिए भारी पड़ी। राजस्थान में जयपुर की बात करे तो यहां 1 व्यक्ति की लापरवाही ने 126 लोगों को बीमार कर दिया है। जयपुर में पहला काेराेना पाॅजिटिव 2 मार्च काे मिला था। यह इटली का नागरिक था। 25 मार्च तक जयपुर में कुल 8 राेगी ही थे। मगर 26 मार्च को रामगंज में नाैवां केस सामने आने के बाद काेराेना ने ऐसा तांडव मचाया कि 9 अप्रैल तक यह आंकड़ा 168 तक पहुंच गया। इसमें 127 अकेले रामगंज के हैं। और इसके पीछे जिम्मेदार है- सिर्फ एक व्यक्ति। 45 वर्षीय यह व्यक्ति पाॅजिटिव पाए जाने से 14 दिन पहले यानी 12 मार्च काे ओमान से लाैटा था।

दिल्ली एयरपाेर्ट पर काेराेना के लक्षण नहीं मिलने के बाद उसे जाने दिया गया। वह दिल्ली से बस में जयपुर आया। स्वास्थ्यकर्मियाें काे उसकी जानकारी मिली ताे घर पहुंचे। उसे हिदायत दी कि 14 दिन तक घर में ही क्वारैंटाइन में रहना। लेकिन वह नहीं माना और परिजनाें, मित्राें व रिश्तेदाराें से मिलता रहा। 23 मार्च को उसकी तबियत बिगड़ी। सैंपल लिए गए। 26 को रिपोर्ट आई कि वह कोरोना पाॅजिटिव है। मगर तब तक वह 22 परिजनाें समेत करीब 200 लाेगाें से मिल चुका था। महज 24 घंटे बाद ही उसके खास दाेस्त की रिपाेर्ट भी पाॅजिटिव आ गई। इसके बाद ऐसा सिलसिला शुरू हुआ कि एक के बाद एक करते हुए आंकड़ा 127 तक पहुंच चुका है। गुरुवार को भी रामगंज में 12 नए पॉजिटिव मिले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com