गुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, कुल संख्या 4000 के पार, अब तक 197 की मौत

By: Pinki Wed, 29 Apr 2020 11:40:27

गुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस, कुल संख्या 4000 के पार, अब तक 197 की मौत

गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Gujarat) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज यहां 308 नए केस सामने आए हैं, वहीं 16 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4082 तक पहुंच गई है। वहीं इस वायरस से अब तक राज्य में 197 मौतें हो चुकी है। राज्य में अहमदाबाद कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,777 हो गई है। अहमदाबाद शहर बीते 24 घंटे में 234 केस अहमदाबाद से रिपोर्ट किए गए हैं। बीते 24 घंटे में अहमदाबाद में 9 लोगों की मौत भी हुई है। अहमदाबाद में अब तक कुल 137 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 से संक्रमित मरीज जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है, उनकी संख्या 34 है। कोविड-19 से अब तक राज्य में 527 लोग ठीक हो गए हैं। 308 नए केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 93 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

गुजरात के 30 जिले कोरोना प्रभावित

कोरोना संक्रमण से राज्य में कुल 30 जिले बुरी तरह से प्रभावित हैं। प्रभावित जिलों में अहमदाबाद में 2,777 केस, सूरत में 601, वडोदरा में 270 और राजकोट में 58 केस सामने आए हैं। इसके अलावा आंनद में 71, भावनगर में 43, गांधीनगर में 38 केस सामने आए हैं। इसके अलावा भरूच में 31, बनासकंठा में 28, पंचमहल में 24 और बोटाड़ में 20 संक्रमित हैं। गुजरात के अरावल्ली में 18, पाटन में 17, छोटा उदयपुर में 13, नर्मदा में 12, महिसागर में 11, मेहसाणा में 8, नवसारी कच्छ और खेड़ा में 6-6 मामले सामने आए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com