दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार, 24 घंटों में आए 166 नए केस

By: Pinki Sat, 11 Apr 2020 11:58:41

दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार,  24 घंटों में आए 166 नए केस

सरकार की तमाम कोशिशो के बावजूद कोरोना वायरस के बढ़ते कदम को रोक पाना मुश्किल हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 166 केस, उनमें 128 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं। नए मामलों को मिलाकर दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 1069 हो गए हैं जिसमें 712 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं। दिल्ली में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 5 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 19 लोग कोरोना की वजह से मर चुके हैं। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन में इस बात की भी जानकारी दी गई है कि अब तक 11709 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं जिसमें से 1069 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 10218 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं 464 सैंपल ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

राज्य में कोरोना मरीजों से जुड़ी यह जानकारी दिल्ली सरकार की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन में दी गई है। हेल्थ बुलेटिन से जुड़ी एक अहम बात भी सामने आई है, दिल्ली सरकार ने अब अपने हेल्थ बुलेटिन में निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का जिक्र करना बंद कर दिया है। मरकज वाले मामलों को दिल्ली सरकार अपने बुलेटिन में 'स्पेशल ऑपेरशन' कहकर बता रही है।

बता दें कि जब से निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का मामला सामने आया था दिल्ली सरकार अपने हेल्थ बुलेटिन में रोजाना खासतौर से जानकारी साझा करती थी कि मरकज के कुल कितने मामले रहे और पिछले 24 घंटे में कितने मामले सामने आए हैं। लेकिन अब उसने इसे 'स्पेशल ऑपरेशन' कहकर बताना शुरू किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com