योगी के सलाहकार का कांग्रेस पर आरोप - मजदूरों के लिए भेजी लिस्ट में बाइक-ऑटो के नंबर

By: Pinki Tue, 19 May 2020 12:12:33

योगी के सलाहकार का कांग्रेस पर आरोप - मजदूरों के लिए भेजी लिस्ट में बाइक-ऑटो के नंबर

लॉकडाउन में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने को लेकर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बीच सियासत शुरू हो गई है। प्रियंका गांधी की बसों की पेशकश को स्वीकृति मिलने के बाद योगी सरकार ने बसों की सूची मांगी, इसके बाद अब मंगलवार दस बजे तक बसों के फिटनेस सर्टिफिकेट और ड्राइवरों के लाइसेस सहित सभी दस्तावेज लखनऊ डीएम ऑफिस में जमा करने को कहा गया है। कांगेस ने बसों की सूची भेज दी है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार मृत्युंजय कुमार का कहना है कि कांग्रेस ने राज्य सरकार को जो बसों की लिस्ट दी है, उसमें कई नंबर तिपहिया वाहन, मोटरसाइकिल और कार के हैं। सीएम के सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने इसकी लिस्ट भी जारी की है।

मजदूरों के लिए बसों को लेकर प्रियंगा-योगी आमने-सामने, मंजूरी मिलने के बावजूद अब इस बात पर फंसा पेच

priyanka gandhi vadra,bus,migrant labour bus,3 wheelers,yogi adityanath,uttar pradesh,lockdown,coronavirus,news,uttar pradesh news,news in hindi ,कोरोना वायरस,उत्तर प्रदेश,योगी आदित्यनाथ,कांग्रेस,प्रियंका गांधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार मृत्युंजय कुमार का कहना है कि इस लिस्ट में घालमेल है। कांग्रेस द्वारा सौंपी गई लिस्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने एक वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर का जिक्र किया है। 10 नंवबर 2016 को रजिस्टर हुई वाहन संख्या UP83T1006 की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा है कि ये बस नहीं बल्कि एक थ्री व्हीलर है। इसी तरह मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि RJ14TD1446 एक बस न होकर कार है। दो तीन और वाहनों के साथ भी ऐसा ही मामला है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com