पिछले 12 घंटे में दो बड़े सड़क हादसे, 7 मजदूरों की हुई मौत

By: Pinki Tue, 19 May 2020 09:26:56

पिछले 12 घंटे में दो बड़े सड़क हादसे, 7 मजदूरों की हुई मौत

पिछले 12 घंटे में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में दो सड़क हादसे हुए। इन सड़क हादसों में 7 मजदूरों की मौत हो गई हैं। पहला हादसा उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में हुआ, यहां सोमवार देर रात मजदूरों से भरा ट्रक पलट गया। जिसमें 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में तीनों महिलाएं थी। हादसा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर हाइवे के महुआ मोड़ पर हुआ। पुलिस ने बताया कि इस ट्रक में 22 लोग सवार थे।

पुलिस ने बताया, 'ट्रक का एक टायर फट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। क्रेन से सामान हटाकर दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। मौके पर ही मजदूरों की मौत हो गई।' इससे पहले सोमवार दोपहर 22 प्रवासी मजदूर छतरपुर के हरपालपुर से ट्रक में सवार हुए थे। देर रात कुलपहाड़ तहसील के कमालपुरा गांव के सामने महुआ बांध के अंधे मोड़ पर हादसा हो गया।

coronavirus,lockdown,accident,road accident,uttar pradesh,maharashtra,news,accident news,news in hindi ,सड़क हादसे,मजदूरों की गई जान

वहीं, दूसरा हादसा महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी। इस हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई और 15 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। यह बस सोलापुर से झारखंड जा रही थी।

अयोध्या में भी हादसा, 20 जख्मी

सोमवार को अयोध्या में एक मिनी ट्रक और ट्रक की टक्कर में 20 मजदूर जख्मी हो गए। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में कोई मौत नहीं हुई। ये मजदूर मुंबई से सिद्धार्थ नगर जा रहे थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com