मध्य प्रदेश / 52 में से 51 जिलें में पहुंचा कोरोना, कटनी में सामने आया संक्रमण का पहला मामला

By: Pinki Thu, 28 May 2020 6:49:25

मध्य प्रदेश / 52 में से 51 जिलें में पहुंचा कोरोना, कटनी में सामने आया संक्रमण का पहला मामला

मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। यहां 52 में से 51 जिलों में कोरोना अपने कदम रख चुका है। राज्य में बुधवार को 237 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7261 हो गई है। राज्य में मृतकों की संख्या 313 तक पहुंच गई। बुधवार को 8 लोगों की मौत हुई थी। बुधवार को कटनी जिले में संक्रमण का पहला मामला सामने आया। यहां 9 साल की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हाल ही में परिवार के साथ मुंबई से लौटी है। बताया गया कि इस परिवार के साथ उमरिया जिले की एक बुजुर्ग भी आई थी। अगले दिन उसकी मौत हो गई। इसके बाद 24 मई को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्ची के परिवार के 4 लोगों के सैम्पल लिए गए थे।

बुधवार को मिलने वाले मामलों में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 79 नए केस केस इंदौर में सामने आए। यहां संक्रमितों की संख्या 3182 हो गई। यहां अभी तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है। 1537 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और अस्पताल में 1526 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसके बाद भोपाल में 51 नए पॉजीटिव केस आए। संक्रमितों की संख्या 1356 हो गई। यहां पर अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में आज 27 मरीज संक्रमण मुक्त हुए और अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 853 हो गई। अस्पताल में 452 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा उज्जैन में 614, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 233, जबलपुर में 216, खरगोन में 122, ग्वालियर में 119, नीमच में 115, धार में 114 और सागर में 106 कोरोना संक्रमित हैं।

7261 संक्रमित

इंदौर 3182, भोपाल 1356, उज्जैन 614, बुरहानपुर 293, खंडवा 233, जबलपुर 216, खरगौन 122, धार 114, ग्वालियर 119, नीमच 115, मंदसौर 90, देवास 91, मुरैना 88, सागर 106, रायसेन 68, भिंड 51, बडवानी 41, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 32, विदिशा 20, बैतूल 21, डिण्डोरी 16, सतना 20, आगर मालवा 13, अशोकनगर 12, झाबुआ 13, शाजापुर 9, दमोह 16, सीधी 9, दतिया 8, सिंगरौली 11, शहडोल 7, बालाधाट 7, छतरपुर 9 श्योपुर 6, शिवपुरी 8, टीकमगढ़ 6, छिदंवाडा 6, सीहोर 5, उमरिया 5, अलीराजपुर 3, अनुपपुर 3, हरदा 3, पन्ना 4, राजगढ 7, गुना 2, नरसिंहपुर 8, सिवनी 2, मंडला में 3 मरीज।

313 की मौत

जिलें - मौतें

इंदौर - 119
भोपाल - 51
उज्जैन - 54
बुरहानपुर - 14
खंडवा - 12
जबलपुर - 9
खरगौन - 9
धार - 3
ग्वालियर - 2
नीमच - 3
मंदसौर - 8
देवास - 9
सागर - 3
रायसेन - 3
बडवानी - 1
होशंगाबाद - 3
सतना - 1
आगर मालवा - 1
अशोकनगर - 1
झाबुआ - 1
शाजापुर - 1
दतिया - 1
छिदंवाडा - 1
सीहोर - 1
उमरिया -1
मंडला - 1

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com