दिल्ली में बढ़ता कोरोना संक्रमण, 1282 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 28936; 812 की मौत

By: Pinki Mon, 08 June 2020 10:24:45

दिल्ली में बढ़ता कोरोना संक्रमण, 1282 नए केस आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 28936; 812 की मौत

कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 2 लाख 57 हजार 486 हो गई है। रविवार को रिकॉर्ड 10 हजार 884 केस बढ़े। एक दिन पहले ही शनिवार को 10 हजार 408 मामले सामने आए थे। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। रविवार को संक्रमण के 1 हजार 282 नए मामले सामने आए हैं। दिल्ली में अब तक 10 हजार 999 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है। राजधानी में कोरोना वायरस से कुल 812 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 8 मई से 5 जून के बीच 51 मौतों की लेट रिपोर्टिंग हुई। डेथ ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर दिल्ली में अब कुल मौतों का आंकड़ा 761 से बढ़कर 812 हो गया है।

दिल्ली में कोरोना मरीजों का इलाज भी लगातार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 335 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस के ठीक हुए मरीजों की संख्या 10 हजार 999 पहुंच चुकी है। वहीं दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 17 हजार 125 है।

जेएनयू कैंपस पहुंचा कोरोना

कोरोना का संक्रमण जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में भी पहुंच गया है। जेएनयू कैंपस स्थित हेल्थ सेंटर के फार्मासिस्ट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है। जेनएयू के डीन ऑफ स्टूडेंट्स प्रो, सुधीर प्रताप सिंह ने रविवार को इस मामले में सर्कुलर जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि हेल्थ सेंटर का फार्मासिस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 6 जून को दी गई है।

बंदा बहादुर मार्ग डिपो के 4 कर्मी कोरोना पॉजिटिव


दिल्ली परिवहन निगम के बंदा बहादुर मार्ग (बीबीएम) डिपो के चार कर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें दो कंडक्टर, एक ड्राइवर के अलावा एक क्लर्क भी हैं। इससे पहले भी डीटीसी के कई डिपो के 12 से अधिक कर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं। हाल ही में शादीपुर डिपो के एक कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद सभी स्टाफ कोविड-19 की जांच कराने के आदेश दिए गए थे।

दिल्ली के अस्पतालों में अब सिर्फ स्थानीय लोगों का इलाज

कोरोना संकट काल के बीच दिल्ली की सरकार ने फैसला लिया है कि राजधानी में अब सिर्फ दिल्ली वालों का ही इलाज किया जाएगा। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इस बीच ये फैसला अरविंद केजरीवाल सरकार को लगातार सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। हालांकि, ये फैसला सिर्फ दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सरकारी अस्पताल और प्राइवेट अस्पतालों पर लागू होगा।

शिवराज का केजरीवाल पर हमला

प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में बाहरी लोगों के इलाज पर रोक के फैसले से दिल्ली सरकार के खिलाफ बीजेपी हमलावर है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथों लिया है। शिवराज सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल के नाम में 'वॉल' है तो क्या ऐसी दीवारें खड़ी करेंगे। आखिर ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को घेरा था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com