कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन की सरकार ने लोगों से करी अपील, कहा - सब्जियां खाएं

By: Pinki Thu, 30 Jan 2020 10:13:00

कोरोना वायरस से निपटने के लिए   चीन की सरकार ने लोगों से करी अपील, कहा - सब्जियां खाएं

चीन से निकला कोरोना वायरस (Coronavirus) अब तक दुनियाभर के 17 देशों में फैल चुका है। पूरी दुनिया में अब तक इसके 7892 लोग संक्रमित पाए गए है। इनमें से 7771 सिर्फ चीन में है। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा गुरुवार को 169 पहुंच गया है। इसके अलावा 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने और दुनिया के कई देशों में इसके पहुंचने के बाद अब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य नियमन आपात समिति की आज बैठक बुलाई गई है। वहीं जब सारे उपाय करके चीन की सरकार थक गई तो अब उसने कोरोना वायरस (Coronavirus) से लोगों को बचाने और मदद करने के लिए अपनी सेना को उतार दिया है।

coronavirus,how is coronavirus transmitted,china army,avoid meat,eat vegetables,latest news on coronavirus,china news,world news,news ,कोरोना वायरस

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इसके लिए आदेश दिया है। चीन के सेना को पूरे देश में तैनात किया जा रहा है ताकि वे हर तरह से संक्रमित लोगों, चिकित्साकर्मियों और सामान्य लोगों की मदद करें। इसके साथ-साथ चीन की सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सब्जियां ज्यादा से ज्यादा खाए। मांस का सेवन बंद कर दे। सरकार ने लोगों से कहा है कि वे मांस खाना बंद कर दें और सब्जियां खाएं।

coronavirus,how is coronavirus transmitted,china army,avoid meat,eat vegetables,latest news on coronavirus,china news,world news,news ,कोरोना वायरस

किसानों से कहा गया है कि वे सब्जियां ज्यादा से ज्यादा उगाएं। इसके साथ ही चीन के हुबेई प्रांत के सभी शहरों समेत पूरे देश के 21 शहरों में मांसाहार को प्रतिबंधित कर दिया गया है। चीन के कृषि मंत्रालय ने आदेश जारी कर कहा है कि देश की सभी एजेंसियां खाद्यान उत्पादन में लगे ताकि देश में खाने की किल्लत न हो। पड़ोसी देशों से फलों और सब्जियों की आयात बढ़ाने की कवायद भी की जा रही है। ताकि जिन्हें सिर्फ मांस खाने की आदत है उन्हें सब्जियां कम न पड़े। बता दे, कई वैश्विक एयरलाइंस ने चीन के लिए अपनी उड़ानें बंद कर दी हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com