महाराष्ट्र पर मंडराया खतरा, दिसंबर में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका

By: Pinki Thu, 29 Oct 2020 11:30:00

महाराष्ट्र पर मंडराया खतरा, दिसंबर में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 6738 नए मामलों की पुष्टि हुई है वहीं, 91 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्‍य में बुधवार को कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16,60,766 तक पहुंच चुका है। अब तक 43,554 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है जबकि 14,86,926 मरीज अब तक स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। राज्‍य में सक्रिय मरीजों की संख्‍या 1,29,746 बताई गई है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पुणे के महापौर मुरलीधर का कहना है कि दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर दस्‍तक दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो हम इससे निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। गौरतलब है कि देश में सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में ही सामने आ रहे हैं हालांकि बीते कुछ दिनों से यहां कोरोना संक्रमण के मामलों में भी कमी आई है और रिकवरी रेट में भी काफी सुधार देखा गया है। यहां एक दिन में 24 हजार तक मामले सामने आए हैं। बता दें कि मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ ही इसके दोबारा बड़े स्‍तर पर हमला करने की उम्‍मीद है।

coronavirus,maharashtra,december,corona second wave,news,mumbai news ,कोरोना वायरस

मुंबई की बात करे तो बीते 24 घ्‍ंटों में कोरोना संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए और 31 संक्रमितों की की मौत दर्ज की गई थी। नगर निगम ग्रेटर मुंबई से मिली जानकारी के अनुसार राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या बढ़कर 2,54,242 तक पहुंच चुकी है जबकि 2,24,217 मरीज स्‍वस्‍थ हो अस्‍पताल से घ्रर भेजे जा चुके हैं। 18,984 मरीज सक्रिय हैं जबकि कुल 10,153 की मौत हो चुकी है।

बता दे, देश में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। बुधवार को 49 हजार 660 नए केस सामने आए। यह लगातार चौथा दिन रहा, जब यह आंकड़ा 50 हजार से कम रहा। नए संक्रमितों से ज्यादा मरीजों के ठीक होने की वजह से एक्टिव केस में 26वें दिन भी गिरावट देखी गई। एक्टिव मामलों का आंकड़ा आज 6 लाख से नीचे आ जाएगा। बुधवार को 57 हजार 506 मरीज ठीक हुए और 508 संक्रमितों की मौत हो गई। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 80.38 लाख केस आ चुके हैं। एक्टिव केस भी 6 लाख 5 हजार 943 हैं। अब तक 72 लाख 92 हजार 156 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से अब तक 1 लाख 20 हजार 312 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com