उत्तर प्रदेश / गाजीपुर में एक साथ सामने आए 7 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 132

By: Pinki Wed, 03 June 2020 4:19:07

उत्तर प्रदेश / गाजीपुर में एक साथ सामने आए 7 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 132

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। यहां बीते 24 घंटे में 369 नए मरीज मिले। यह चौथा मौका है जब प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना महामारी के 300 से ज्यादा मरीज मिले। इससे पहले 31 मई को कोरोना संक्रमण के 378 मरीज मिले थे। वहीं, 21 मई को 341 और 19 मई को 323 मरीज मिले थे। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 729 पहुंच गई है। इनमें 2 हजार 404 प्रवासी कामगार शामिल हैं। वहीं, मंगलवार को प्रदेश में 7 और मरीजों की मौत हुई। इनमें आगरा, गौतमबुद्धनगर में एक-एक, कानपुर में दो और गाजियाबाद में 3 संक्रमितों की जान गई। अब तक प्रदेश में 234 की मौत हो चुकी है। अब तक 5 हजार 176 (59.2%) मरीज ठीक हो चुके हैं।

एक साथ मिले 7 मरीज

वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में बुधवार की सुबह सात कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिला प्रशासन के अनुसार सभी 23 से 25 मई के बीच महाराष्ट्र से आए थे। इनका सैंपल 27 मई को जांच के लिए भेजा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए मोहम्मदाबाद एल-1 कोविड अस्पताल में भर्ती करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर सैंपल लिए जा रहे हैं। मरीजों के मिलने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने की है। बुधवार की सुबह मिले 7 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से कासिमाबाद तहसील के नसीरपुर, सुरवत गांव के 4, करंडा के लीलापुर गांव में 2 और इसी थाना क्षेत्र के नारायणपुर में 1 मरीज मिला है।

आपको बता दे, जिले में दो अप्रैल को पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला था। इसके बाद यह सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ता गया। पिछले एक महीने से प्रवासी मजदूरों के लगातार आने के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 132 तक पहुंच गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com