इंदौर / 34 नए संक्रमित मिले, 4 की हुई मौत; कुल संक्रमित 4461

By: Pinki Wed, 24 June 2020 12:58:47

इंदौर / 34 नए संक्रमित मिले, 4 की हुई मौत; कुल संक्रमित 4461

मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुबह कोरोना के 34 नए मरीज सामने आए इसके साथ ही यहां कुल मरीजों की संख्या 4 हजार 461 हो गई है। वहीं, चार लोगों की मौत के साथ कुल मौतों की गिनती 207 तक पहुंच गई है। अब तक 75 हजार 969 सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। राहत की बात है कि 3 हजार 290 लोग काेरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। अभी जिले में 964 एक्टिव मरीज हैं। होटल और गार्डन में क्वारैंटाइन 4 हजार 356 लोग भी अब घर लौट चुके हैं। मंगलवार को तीन अस्पतालों से 25 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। स्टाफ ने तालियां बजाकर विदाई दी। इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल से 14, अरबिंदो अस्पताल से 6 और चोइथराम अस्पताल से 5 मरीज को डिस्चार्ज किया।

वहीं, सेंट फ्रांसिस अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां, एक मरीज के पॉजिटिव आने और बिना स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए डिस्चार्ज कर दिया। यलो कैटेगरी के इस अस्पताल में कुछ दिन पहले अन्य शहर से मरीज इलाज के लिए आया था। सैंपल लेने के बाद सोमवार को उसे घर भेज दिया और इधर उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। स्वास्थ्य विभाग का अमला अस्पताल पहुंचा तो मरीज नहीं मिला। अब सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने अस्पताल को नोटिस थमाया है। इसके साथ अमला मरीज की तलाश कर रहा है और यह भी पता कर रहा है कि वह बाहर जाने के बाद किस-किस से मिला।

बता दे, मध्यप्रदेश में मंगलवार को 183 मामले सामने आए और 4 मौतें हुईं। सबसे ज्यादा 54 मरीज इंदौर में मिले। भोपाल में 29, मुरैना में 23, ग्वालियर में 6, जबलपुर में 5 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राज्य में अब तक 12 हजार 261 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 9 हजार 335 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से अब तक 525 की जान गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com