बिहार में बिगड़े हालात, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड इतने संक्रमित; 2394 पहुंचा आंकड़ा

By: Pinki Sun, 24 May 2020 10:28:48

बिहार में बिगड़े हालात, 24 घंटे में मिले रिकॉर्ड इतने संक्रमित;  2394 पहुंचा आंकड़ा

बिहार में हालात बिगड़ते दिखाई दे रहे है। यहां शनिवार को कोरोना के 228 नए मरीज मिले। ये मरीज 24 जिलों के हैं। विभाग के अनुसार रोहतास में 31, वैशाली में 24, मधेपुरा में 19, कटिहार में 13, खगड़िया में 12, सुपौल में 15, सीवान में 3, पटना में 10, जमुई में एक, नालंदा में 2 , बक्सर में एक, भागलपुर में 3, औरंगाबाद में 14, लखीसराय में 2, बेगूसराय में 5, नवादा में 9, मधुबनी में 18, गया में 10, दरभंगा में 9, अरवल में 2, बांका में 6, सीतामढ़ी में 13, पश्चिमी चंपारण में 2 और सारण में 4 नए मामले सामने आए। यह राज्य में एक दिन में सर्वाधिक नए मरीजों का आंकड़ा है। साथ ही एक मौत भी हुई। सारण निवासी 48 साल के एक व्यक्ति की पीएमसीएच में मौत हो गई। मौत के बाद हुई कोरोना जांच में मृतक पॉजिटिव पाया गया। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। पीएमसीएच प्रशासन ने मौत की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी पहले जिलावार अपडेट के अनुसार राज्य में 97, दूसरे अपडेट के अनुसार 82 और तीसरे के अनुसार 49 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही एक दिन पूर्व के 2166 और 228 पॉजिटिव मरीज को जोड़कर कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 2394 हो गई।

राज्‍य में कोरोना के कुल मामले 2394 हो गए हैं। बीमारी काे मात देने वालों की बात करें तो शनिवार तक उनकी संख्या 653 हो चुकी थी। ऐसे में राज्य में अभी कोरोना के एक्टिव मामले 1729 हैं।

बीते कुछ दिनों से बिहार में कोरोना के मामले चिंताजनक रूप से बढ़े हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 20 मई से 23 मई के बीच 762 संक्रमित मिले हैं, जो तब तक मिले कुल संक्रमित का 31.82% है। ये सभी प्रवासी हैं, जो अलग-अलग राज्यों से तीन मई के बाद बिहार लौटे हैं। तीन मई से अभी तक बिहार लौटे कुल 1409 प्रवासी संक्रमित मिले हैं, जो कुल संक्रमितों के आधा से अधिक हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com