राजस्थान / कोरोना वॉरियर्स को सम्मान, एयरफोर्स ने एसएमएस अस्पताल पर की पुष्पवर्षा

By: Pinki Sun, 03 May 2020 1:08:28

राजस्थान / कोरोना वॉरियर्स को सम्मान, एयरफोर्स ने एसएमएस अस्पताल पर की पुष्पवर्षा

कोरोना महामारी के इस संकट काल में अपनी जान को दांव पर लगाकर देश की सेवा में जुटे कोरोना वॉरियर्स को आज इंडियन आर्म्ड फोर्सेज अपने अंदाज में शुक्रिया अदा कर रही हैं। सेना के तीनों अंगों के जवान कोरोना को शिकस्त देने में जुड़े हजारों डॉक्टरों, नर्सों और मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी और दूसरे फ्रंटलाइन योद्धाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन पर पुष्पवर्षा की। राजस्थान के जयपुर में सुबह 10 से सवा दस बजे के बीच एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर ने एसएमएस अस्पताल और प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस पर कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर और मेडिकल टीम में शामिल हेल्थ केयर वकर्स के सम्मान में पुष्पवर्षा की। इसके बाद 10:30 बजे फाइटर एयरक्राफ्ट ने राजस्थान विधानसभा भवन के ऊपर से एरियल सेल्यूट देते हुए उड़ान भरी। इस दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और एसीएस हेल्थ रोहित कुमार सिंह, एसएमएस हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर डी एस मीणा भी मौजूद रहे।

air force,pushpa varsha,indian air force,corona warriors,air force flypast,indian navy,jaipur flypast,rajasthan assembly,coronavirus,lockdown ,कोरोना वायरस,राजस्थान,जयपुर

कोरोना वॉरियर्स को मिले इस सम्मान के बाद डॉक्टर स्वाति ने बताया कि यह देख कर अच्छा लग रहा है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि अब हम दुगने जोश के साथ काम करेंगे।

डॉक्टर पल्लवी यादव ने बताया कि घरवाले, आसपास के लोग भी मदद कर रहे हैं। परिवार वाले सुबह जल्दी खाना बनाकर दे देते हैं। हमारे सभी काम करके रखते हैं। अगर देश हमें सपोर्ट करता है तो सबको जोश मिलता है।

air force,pushpa varsha,indian air force,corona warriors,air force flypast,indian navy,jaipur flypast,rajasthan assembly,coronavirus,lockdown ,कोरोना वायरस,राजस्थान,जयपुर

इससे पहले शनिवार को जोधपुर से जयपुर पहुंचे इंडियन एयरफोर्स के दो विशेष हेलिकॉप्टर्स ने एसएमएस अस्पताल के ऊपर से उड़ान भरते हुए पुष्प वर्षा की रिहर्सल की। आसमान में उड़ान भरते हुए इन हेलिकॉप्टर्स को देखते हुए लोगों में कौतूहल पैदा हो गया था।

air force,pushpa varsha,indian air force,corona warriors,air force flypast,indian navy,jaipur flypast,rajasthan assembly,coronavirus,lockdown ,कोरोना वायरस,राजस्थान,जयपुर

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना प्रमुखों ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोरोना योद्धाओं के सम्मान में भारतीय वायुसेना द्वारा 3 मई को फ्लाई पास्ट करने की जानकारी दी गई थी। इनमें ट्रांसपोर्ट और फाइटर एयरक्राफ्ट शामिल होंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com