कोरोना वायरस : ईरान से भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था देश लौटा, दुनियाभर में 4,000 से अधिक लोगों की मौत

By: Pinki Tue, 10 Mar 2020 10:56:28

कोरोना वायरस : ईरान से भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था देश लौटा, दुनियाभर में 4,000 से अधिक लोगों की मौत

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्‍या 4000 से ज्यादा हो गई है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1,10,000 हजार हो गई है। इस बीच ईरान से भारतीय श्रद्धालुओं का पहला जत्‍था स्‍वदेश लौट आया है। ईरान में फंसे भारतीय तीर्थयात्रियों को लाने के लिए सी -17 ग्लोबमास्टर सैन्य विमान को भेजा गया था, जो देश लौट आया है। भारतीय सेना के विमान से 58 लोगों को यहां लाया जा रहा है। विमान गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर उतरा, जहां चिकित्‍सकों की एक टीम भी तैनात की गई है। ईरान से लौटने वाले सभी लोगों को 14 दिनों के लिए अलग-थलग रखा जाएगा और उनकी जांच की जाएगी कि कहीं इनमें से कोई कोरोना वायरस से तो संक्रमित नहीं है।

कोरोना के डर से ईरान में 27 लोगों की मौत

coronavirus news,coronavirus cases in india,coronavirus live updates,indian pilgrims from iran,coronavirus ,कोरोना वायरस

बता दे, चीन के बाद कोरोना वायरस ने ईरान में ही सबसे अधिक कहर बरपाया है। ईरान में पिछले 24 घंटे में सोमवार को 43 और लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 237 तक पहुंच गई है। पूरे देश में 595 नए मामलों की पुष्टि हुई है। सोमवार दोपहर तक कुल 7,161 मामलों की पुष्टि हुई।

Holi 2020 : होली मिलन पर इस तरह करें कोरोना वायरस से अपना बचाव

कनाडा में कोरोना से पहली मौत

कोरोना वायरस से सोमवार को कनाडा में पहली मौत हो गई है। मृतक की पहचान ब्रिटिश कोलंबिया के लिन वैली केयर सेंटर के निवासी के रूप में हुई। स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बोनी हेनरी ने संवाददाताओं से कहा कि दुर्भाग्य से, ब्रिटिश कोलंबिया में हमारे यहां कोरोना वायरस से एक संक्रमित शख्स की मौत हुई। इससे गहरा दुख हुआ कि COVID -19 से संक्रमित लिन वैली केयर सेंटर के एक निवासी की मौत हो गई।

अच्छी खबर : कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार, अगले महीने इंसानों पर होगा परीक्षण

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com