इंदौर / लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने बनाया मेंढ़क

By: Pinki Tue, 05 May 2020 1:42:51

इंदौर / लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को पुलिस ने बनाया मेंढ़क

लॉकडाउन का अब तीसरा फेज चल रहा है लेकिन बिना वजह घर से बाहर निकलने वाले लोग अब भी बाज नहीं आ रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है, और नए-नए तरीकों से उन्हें सजा भी दे रही है। मंगलवार सुबह इंदौर के सदर बाजार पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिसकर्मियों को आता देखकर कुछ लोग घरों में दुबक गए। कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों का ताली बजाकर स्वाग किया।

पुलिसकर्मियों का कहना है कि सुबह सड़कों पर कम और गलियों में ज्यादा भीड़ होने की सूचना मिलने पर वे मार्च के रूप में उन क्षेत्रों में पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें जिंसी चौराहे पर युवक बाइक से जाते दिखे। कुछ को लाठियों से सबक सिखाया और उनके वाहनों की हवा निकलवाई। वहीं, कुछ को कान पकड़कर मेंढ़क चाल चलवाया गया। फिर उनसे माफी भी मंगवाई गई।

coronavirus,corona lockdown,madhya pradesh,indore,coronavirus news,news,news in hindi ,कोरोना वायरस,मध्य प्रदेश,इंदौर

मंगलवार सुबह एरोड्रम क्षेत्र में पुलिस ने ऐसे आधा दर्जन युवकों को अलग-अलग जगहों पर जाते हुए पकड़ा। फिर उन्हें सबक सिखाने के लिए एक चौराहे पर बैठाया। यहां तपती सड़क पर ही उनसे योग करवाया गया। कान पकड़कर माफी मंगवाई और फिर उन्हें हिदायत देते हुए सीधे घर जाने को कहा। ये लोग सड़कों पर सब्जी खरीदने, या फिर कहीं, राशन पहुंचाने के लिए निकले थे। दो युवक तो पुलिस को देखकर दौड़ लगा रहे थे, तभी पुलिसकर्मियों ने माइक से चिल्लाया तो वापस आ गए।

coronavirus,corona lockdown,madhya pradesh,indore,coronavirus news,news,news in hindi ,कोरोना वायरस,मध्य प्रदेश,इंदौर

मंगलवार को एरोड्रम थाना पुलिस ने एक नया प्रयोग किया। सुबह-सुबह लॉकडाउन तोड़कर घरों से निकले कुछ लोगों को पकड़ा। जिनके पास ना पास था ना ही कोई कार्ड उन्हें सजा के तौर पर सड़क पर खड़े रहकर ही भजन गाने को कहा गया। पुलिस के इस प्रयोग पर सजा पाने वाले तो खुश हुए ही साथ ही अपनी गलती भी मानी और आगे से लॉकडाउन ना तोड़ने का वादा कर लौट गए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com