PM नरेंद्र मोदी राफेल स्कैम में सीधे तौर पर शामिल, इन सवालों का जवाब नहीं दे रही मोदी सरकार : राहुल गांधी

By: Pinki Fri, 04 Jan 2019 5:37:18

PM नरेंद्र मोदी राफेल स्कैम में सीधे तौर पर शामिल, इन सवालों का जवाब नहीं दे रही मोदी सरकार : राहुल गांधी

राफेल मामले (Rafale Deal)में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस डील से जुड़े कई सवालों का जवाब मोदी सरकार नहीं दे रही है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राफेल स्कैम में सीधे तौर पर शामिल हैं। अपने सवालों को एक बार फिर दोहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा

अनिल अंबानी को इस डील में कौन लाया?

राहुल ने कहा कि अनिल अंबानी पर फैसला किसने किया?

ये जवाब देश को चाहिए। राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री को कहा कि उन्होंने संसद में दो घंटे से ज्यादा देर तक बोला लेकिन ये नहीं बताया कि राफेल का ठेका HAL से छीनकर अनिल अंबानी को किसने दिया?

राहुल गांधी ने एक और सवाल उठाते हुए कहा कि यूपीए के समय हुए समझौते के दौरान राफेल का दाम 560 करोड़ था, लेकिन एनडीए के दौरान हुई डील में इसकी कीमतें 1,600 करोड़ रुपये हो गई, कीमतें क्यों बढ़ी इसका जवाब भी सरकार ने नहीं दिया। जबकि दस्तावेजों के मुताबिक राफेल की विशेषताओं में कोई बदलाव नहीं थे।

राहुल ने तीसरा सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार को लगता है कि पड़ोसी मुल्क खतरनाक है और वह सस्ते में एयरक्राफ्ट खरीद रही है तो 36 ही क्यों खरीदा, 126 खरीद लेती। वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो सिर्फ 36 विमानों का सौदा क्यों? सरकार ने इसका भी जवाब नहीं दिया। राहुल गांधी ने कहा कि रक्षा मंत्री ने ये स्वीकार किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी में 126 राफेल खरीदने की पुरानी डील को बदला। राहुल ने कहा कि जब पीएम ने ये बाईपास सर्जरी की तो क्या रक्षा मंत्रालय के टॉप अधिकारियों ने क्या इस पर आपत्ति जताई थी, क्या रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कुछ सलाह दी थी? राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें हां या न में रक्षा मंत्री से इसका जवाब चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ओलांदे ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अनिल अंबानी का नाम पीएम मोदी द्वारा सुझाया गया था। लेकिन मेरी सलाह है कि यदि इस दावे में कोई दम नहीं था तो पीएम को सफाई देनी चाहिए थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com