कांग्रेस ने प्रवक्ताओं से कहा- एक महीने तक TV डिबेट में न जाएं, मीडिया चैनलों से भी की यह अपील

By: Priyanka Maheshwari Thu, 30 May 2019 12:44:56

कांग्रेस ने प्रवक्ताओं से कहा- एक महीने तक TV डिबेट में न जाएं, मीडिया चैनलों से भी की यह अपील

लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस ने अपने प्रवक्ताओं को एक महीने तक टीवी डिबेट में नहीं जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने टीवी चैनलों से अपील की है कि वह अपने शो पर कोई भी पार्टी प्रतिनिधि को शामिल न करें। कांग्रेस के प्रवक्ता ने रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सुरजेवाला ने गुरुवार सुबह ट्वीट में लिखा, ‘‘कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह अपने प्रवक्ता को एक महीने तक किसी भी टीवी डिबेटे में नहीं भेजेगी। सभी मीडिया चैनल्स या एडिटर से निवेदन है कि वे कांग्रेस के किसी भी नेता को उनके शो में शामिल न करें।’’

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 542 में 52 सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि यूपीए को 96 सीटें मिली हैं। कांग्रेस को विपक्ष में बैठने के लिए अब भी 3 सीटों की आवश्यकता है। परंपरा के मुताबिक, विपक्ष के नेता का पद सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता को तो मिल सकता है, लेकिन उस दल की लोकसभा में 10% सीटें यानी कम से कम 55 सीटें होना जरूरी हैं।

वहीं दूसरी ओर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मिली हार के कारण अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मनाने के लिए दिल्ली और राजस्थान सहित कांग्रेस की कई प्रदेश इकाइयों ने उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष शीला दीक्षित और पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनसे अपना फैसला बदलकर पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का आग्रह किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com