CWG 2018: 'दंगलगर्ल' बबीता कुमारी ने दिलाया भारत को 26वां मेडल, जीता सिल्वर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 12 Apr 2018 1:11:42

CWG 2018: 'दंगलगर्ल' बबीता कुमारी ने दिलाया भारत को 26वां मेडल, जीता सिल्वर

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ खेलों का आठवां दिन भारत ने बहुत ही शानदार शुरुआत की है। जहा भारत की तेजस्विनी सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर एयर रायफल प्रोन स्पर्धा में 618.9 अंकों के सिल्वर मेडल जीता है। साथ ही भारत की स्टार रेसलर बबिता कुमारी ने 53 किलोग्राम की कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता है। इसी के साथ भारत के खाते में अब तक कुल 26 मेडल आ चुके हैं, जिसमें 12 गोल्ड, 6 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

इस स्पर्धा में सिंगापुर के मार्टिना लिंदसे को गोल्ड मिला। वह कुल 621.0 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं, जबकि स्कॉटलैंड की शूटर 618.1 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा।

शूटिंग


तेजस्विनी सावंत ने 50 मी। राइफल प्रोन वर्ग में कुल 618।9 का स्कोर करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। इस वर्ग का स्वर्ण सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे विलेसो ने जीता

कुश्ती


आठवें दिन गुरुवार को पुरुषों की 74 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में सुशील ने ऑस्ट्रेलिया के कोनोर इवांस ने 4-0 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया, तो वहीं राहुल अवारे ने 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। राहुल ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान के मोहम्मद बिलाल को कड़े मुकाबले में 12-8 से मात देकर फाइनल में जगह पक्की करने के साथ ही अपना रजत पदक पक्का कर लिया है। महिला वर्ग में बबीता ने अगले दौर में जगह बना ली है, लेकिन फ्री स्टाइल महिला पहलवान किरण76 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं।

बैडमिंटन

भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। कैरारा स्पोटर्स ऐरना पर खेले गए मैच में श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-10, 21-10 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई। वहीं एच।एस। प्रणॉय और महिला खिलाड़ी रुत्विका गाडे ने भी सिंगल्स वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्रणॉय ने पुरुष एकल वर्ग के राउंड-16 में आस्ट्रेलिया को एंथोनी जोए को मात दी तो वहीं रुत्विका ने सिंगापुर की जिया मिन येओ को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। प्रणॉय ने एंथोनी को 21-18, 21-11, तो रुत्विका ने मिन को 21-10, 21-23, 21-10 से मात दी। इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स वर्ग में प्रणव जैरी चोपड़ा और उनकी महिला जोड़ीदार एन। सिक्की रेड्डी ने सिंगापुर के डैनी बावा क्रिस्नांटा और जियां यिंग क्रिस्टल वोंग को 21-19, 21-13 से मात देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। इसके अलावा महिला वर्ग में महिलाओं में 53 किलोग्राम भारवर्ग में बबिता कुमारी ने जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। बबिता ने कैरारा स्पोटर्स एरेना के मैट-ए पर खेले गए मुकाबले में नाइजीरिया की बोस सैमुएल को मात दी। बाबिता ने अपनी विपक्षी को कम मौके दिए और 3-1 से जीतने में सफल रहीं

स्कवॉश: दोहरी सफलता

जोशन चिनप्पा और हरिंदर पाल संधू के अलावा दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने स्कवॉश की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। जोशना और संधू की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के जैक मिलर और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी को 2-1 से मात दी। वहीं दीपिका और सौरव की जोड़ी ने मलेशिया के अजमान आइफा और संजय सिंह की जोड़ी को 2-1 से मात दे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com