पाकिस्तान : सिंध पुलिस और पाक सेना में हुई तनातनी, पाकिस्तानी मीडिया जनता से छिपा रहा हालात

By: Ankur Thu, 22 Oct 2020 7:14:18

पाकिस्तान : सिंध पुलिस और पाक सेना में हुई तनातनी, पाकिस्तानी मीडिया जनता से छिपा रहा हालात

मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता हैं जिसकी जिम्मेदारी लोकतंत्र को बचाने की होती हैं। लेकिन पकिस्तान में मीडिया पुलिस और सेना के बीच चल रही तनातनी को आम जनता के बीच नहीं ला रही हैं। पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। सिंध की पुलिस और पाक सेना दोनों आमने सामने आ गए हैं। दोनों के बीच गोलीबारी भी हो रही है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, सेना-पुलिस संघर्ष में अब तक दस से अधिक लोगों की मौत बताई जा रही है। इनमें पांच सैनिक भी शामिल हैं। सिंध की पुलिस और पाक सेना के बीच भीषण गोलीबारी के दौरान सेना ने पुलिस अधीक्षक आफताब अनवर को हिरासत में ले लिया।

बता दें यह मामला तब तूल पकड़ा जब पाकिस्तान में 11 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट’ (पीडीएम) ने 16 अक्तूबर को एक रैली आयोजित की थी। इसके बाद गुजरांवाला में जनसभा हुई थी। मरियम ने रैली में प्रधानमंत्री खान को खुलेआम ‘कायर और कठपुतली’ करार दिया था। उन्होंने कहा था कि इमरान खान ‘अपनी नालायकी को छिपाने के लिए फौज के पीछे जाकर छिप जाते हैं।'

रैली के बाद सिंध पुलिस ने सोमवार को मरयम नवाज शरीफ के पति और पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ के दामाद सफदर अवान को कराची के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। वहीं, पाकिस्तान के प्रमुख अखबार 'डॉन' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सिंध प्रांत के सभी बड़े पुलिस अधिकारियों ने छुट्टी पर जाने का फैसला किया है। इनमें कम से कम दो अतिरिक्त महानिरीक्षक, सात डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल और छह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : जिस कमरे में तिजोरी चोरों ने उसी कमरे का तोडा ताला, न फुट प्रिंट न ही फिंगर प्रिंट

# राजस्थान : बेकाबू ट्रेलर ने घर में घुसकर उजाड़ी दुनिया, पत्नी सुनीता की हुई मौत, खुद अस्पताल में भर्ती पति

# आगरा : गेस्ट हाउस में प्रेमी ने की थी बेल्ट से गला घोंटकर महिला की हत्या, पुलिस ने कसा सबूतों का शिकंजा

# गोरखपुर : सिलिंडर से सिर पर वारकर सोफा कारीगर की हुई हत्या, पुलिस कर रही छानबीन

# हरियाणा : सीएम फ्लाइंग टीम ने कारवाई करते हुए बरामद की भारी मात्रा में शराब, तीन अवैध ठेके किए गए सील

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com