वुहान से सामने आई चौकाने वाली बात, कोरोना से रिकवर 100 में से 90 मरीजों के फेफड़े हुए खराब, वहीं, 5% हुए दोबारा संक्रमित

By: Pinki Mon, 10 Aug 2020 10:46:06

वुहान से सामने आई चौकाने वाली बात, कोरोना से रिकवर 100 में से 90 मरीजों के  फेफड़े हुए खराब, वहीं, 5% हुए दोबारा संक्रमित

चीन के वुहान शहर में कोरोना से ठीक हुए 100 में से 90 लोगों में फेफड़ों से जुड़ी परेशानियां सामने आई है। सरकारी चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, वुहान के एक बड़े अस्पताल में कोरोना से उबरने वाले मरीजों के एक समूह की जांच की गई। जांच में पाया गया कि 100 में से 90 कोरोना मरीजों के फेफड़े खराब हो गए है। इसका मतलब है कि उनके फेफड़ों से ऑक्सीजन का फ्लो अब स्वस्थ लोगों की तरह नहीं हो पा रहा है। वहीं, 5% मरीजों में दोबारा संक्रमण मिलने पर उन्हें क्वारैंटाइन किया गया है।

वुहान में रिकवर होने वाले मरीजों की स्थिति जानने के लिए लगातार चेकअप किए जा रहे हैं। जुलाई में इस अभियान का पहला चरण पूरा हुआ है। इसी क्रम में वुहान यूनिवर्सिटी के झोंगनन अस्पताल में आईसीयू यूनिट के डायरेक्टर पेंग झियोंग ने अपनी टीम के साथ ऐसे मरीजों की जांच की है। जांच में चौकाने वाली बातें सामने आईं। एक साल चलने वाले इस कार्यक्रम के पहले चरण का समापन जुलाई में हुआ। अध्ययन में शामिल मरीजों की औसत उम्र 59 साल है।

पेंग और उनकी टीम ने रिकवर हुए मरीजों के फेफड़ों की हालत समझने के लिए उनसे 6 मिनट तक चलने को कहा। इस दौरान सामने आया कि वे 6 मिनट में केवल 400 मीटर की दूरी तय कर पाए जबकि एक स्वस्थ इंसान इतने ही समय में 500 मीटर की दूरी तक चल सकता है।

10% मरीजों में नहीं बनीं एंटीबॉडीज

बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ चाइनीज मेडिसिन के डोंगझेमिन अस्पताल के डॉ लियांग टेंगशियाओ का कहना है कि अस्पताल से छुट्‌टी होने के बाद अगले तीन महीने में कुछ मरीजों को ऑक्सीजन मशीन की जरुरत पड़ती है। लियांग और उनकी टीम 65 साल से अधिक उम्र के मरीजों के बारे में जानकारी जुटा रही है। अब तक जो नतीजे सामने आए हैं उनके मुताबिक, 100 में से 10 मरीजों में अब तक एंटीबॉडीज नहीं बनीं।

ये भी पढ़े :

# झारखंड में कोरोना का खौफ, मंत्रियों ने दफ्तर जाना छोड़ा, सचिवालय में पसरा सन्नाटा

# झारखंड / 531 नए कोरोना मरीज मिले, 11 संक्रमितों की हुई मौत

# महाराष्ट्र / एक दिन में मिले 9,181 नए मामले, सवा पांच लाख के करीब पहुंचे मरीज; 18 हजार से ज्यादा हुई मौतें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com