सिर पर मुकुट और ढोल बजाते नजर आए राहुल गांधी, किया आदिवासी डांस, वीडियो वायरल

By: Pinki Fri, 27 Dec 2019 1:22:03

 
सिर पर मुकुट और ढोल बजाते नजर आए राहुल गांधी, किया आदिवासी डांस, वीडियो वायरल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सदस्य राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने छत्तीसगढ़ में हो रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का उद्घाटन किया। इस नृत्य महोत्सव में देश के 25 राज्य और केन्द्रशासित प्रदेशों के साथ ही छह देशों के लगभग 1350 से अधिक प्रतिभागी अपनी जनजातीय कला संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, उप नेता आनंद शर्मा, राज्यसभा सदस्य अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा, पूर्व सांसद के. सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए लेकिन इस दौरन राहुल गांधी कुछ अलग अंदाज में नजर आए।

राहुल ने गले में ढोलक लेकर और सिर पर पारंपरिक मुकुट लगाकर लोक गीतों पर आदिवासी डांस किया। इस दौरान वो मुस्कुराते नजर आ रहे थे। राहुल के थिरकने के साथ ही पूरे मैदान में उनके नाम के नारे लगे। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने भी नृत्य में राहुल का साथ दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। एएनआई ने वीडियो शेयर किया है।

तीन दिवसीय इस नृत्य महोत्सव को लेकर अधिकारियों का कहना है कि इस महोत्सव में 39 जनजातीय प्रतिभागी दल 4 विभिन्न विधाओं में 43 से अधिक नृत्य शैलियों का प्रदर्शन करेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com