झारखंड : कोरोना के चलते सार्वजनिक जगह पर छठ पूजा की इजाजत नहीं, गाइडलाइन जारी

By: Pinki Mon, 16 Nov 2020 09:33:25

झारखंड : कोरोना के चलते सार्वजनिक जगह पर छठ पूजा की इजाजत नहीं, गाइडलाइन जारी

कोरोना संकट के चलते झारखंड में सार्वजनिक तौर पर छठ पूजा (Chhath Puja) मनाने की इजाजत नहीं दी गई है। झारखंड सरकार ने छठ पूजा के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है। कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर झारखंड में सार्वजनिक तालाब, बांध, जलाशय और नदी पर छठ पूजा और अर्घ्य की अनुमति नहीं है। कोरोना के असर को देखते हुए झारखंड सरकार ने सार्वजनिक रूप से छठ मनाने की अनुमति नहीं दी है। लोगों से अपने घरों में ही छठ पूजा मनाने की अपील की गई है।

आपको बता दे, झारखंड से पहले दिल्ली में भी किसी भी सार्वजनिक जगह पर छठ पूजा का आयोजन न करने का निर्देश दिया गया है। लोगों से अपील की गई है कि सभी अपने घरों में ही छठ पूजा करें। हालांकि छठ पूजा का आयोजन करवाने वाली समितियों ने दिल्ली सरकार के इस कदम का विरोध किया है

छठ पूजा समितियों की दलील

छठ पूजा समितियों की दलील है कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत कई नियमों का पालन करते हुए पूजा की जा सकती है तो फिर मनाही क्यों की जा रही है। उनका कहना है कि बड़ी-बड़ी रैलियों के आयोजन, साप्ताहिक बाजार तक लग रहे हैं जिनमें काफी भीड़ होती है लेकिन पूजा से मनाही क्यों की जा रही है।

झारखंड में रविवार को कोरोना के 129 नए मामले सामने आए जबकि दो मरीजों की मौत हो गई। झारखंड में अब तक 1,06,064 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। राहत की बात ये है कि इनमें से 1,02,188 मरीज ठीक हो चुके हैं। झारखंड में अभी 2952 एक्टिव मरीज हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com