CSK Vs MI : चेन्नई को मिली 10 विकेट की बड़ी हार, नहीं बचा सकी अपना सम्मान, मुंबई पहुंची टॉप पर

By: Ankur Sat, 24 Oct 2020 07:14:54

CSK Vs MI : चेन्नई को मिली 10 विकेट की बड़ी हार, नहीं बचा सकी अपना सम्मान, मुंबई पहुंची टॉप पर

बीते दिन शुक्रवार को शारजाह में मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच खेला गया जिसमें टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 115 रन का लक्ष्य दिया। सैम करन ने अहम समय पर अर्धशतकीय पारी खेल चेन्नई की लाज बचा ली। जवाब में मुंबई ने 12.2 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया वो भी बिना विकेट खोए। चेन्नई को 10 विकेट की बड़ी हार का सामना करना पड़ा और वह अपना सम्मान नहीं बचा पाई। ईशान किशन ने नाबाद 68 और क्विंटन डिकॉक ने नाबाद 46 रन बनाए।

आईपीएल में पहली बार चेन्नई लीग राउंड में 8 मैच हारी है। इससे पहले चेन्नई 2010 और 2012 में लीग में 7-7 मैच हारी थी। इस हार के बाद प्ले-ऑफ के लिए चेन्नई का सफर लगभग खत्म हो गया है। उसे अब अपने बचे तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा। वहीं, मुंबई सीजन में अपनी 7वीं जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

चेन्नई पहली बार 10 विकेट से हारी

आईपीएल में पहली बार किसी टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 विकेट से हराया है। इससे पहले 2008 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने ही धोनी की टीम को 9 विकेट से हराया था।

बची गेंदों के लिहाज से भी सबसे बड़ी हार

मुंबई ने यह मैच 46 गेंद रहते जीत लिया। चेन्नई के लिए बची गेंदों के लिहाज से भी यह सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2012 में दिल्ली ने चेन्नई को 40 गेंद रहते हराया था। वहीं, 2008 में मुंबई ने 37 और राजस्थान ने 34 गेंद शेष रहते चेन्नई को शिकस्त दी थी।

मुंबई की आसान जीत

मुंबई ने ये मुकाबला 12.2 ओवर में ही जीत लिया। मुंबई के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बेजोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 116 रनों की साझेदारी की। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की कहर बरपाती तेज गेंदबाजी के बाद ईशान किशन के आक्रामक अर्धशतक की मदद से मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को दस विकेट से हरा दिया।

ईशान और डि कॉक की तूफानी बैटिंग

115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बेजोड़ शुरुआत की। रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक शुरू से आक्रामक मूड में दिखे। पहला ओवर करने आए दीपक चाहर को डि कॉक ने दो चौके जड़े तो दूसरे ओवर में जोस हेजलवुड को किशन ने दो चौके ठोके। 5वें ओवर में दीपक को ईशान ने दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए मुंबई को 50 रनों के पार पहुंचा दिया।

बोल्ट की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग परफॉर्मेंस

ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वे आईपीएल में अब तक 54 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए, जो कि उनकी सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

ओपनिंग मैच में चेन्नई ने हराया था

19 सितंबर को आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 163 रन का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता था।

सैम करन ने बचाई CSK की लाज

चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सबसे कम स्कोर का रेकॉर्ड अपने नाम करने की तरफ मोड़ दिया था, लेकिन सैम करन ने अहम समय पर अर्धशतकीय पारी खेल चेन्नई की लाज बचा ली। पावर प्ले में ही अपने छह विकेट खो चुकी चेन्नई को करन ने 47 गेंदों पर 52 रन बना 20 ओवरों में नौ विकेट पर 114 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। करन को ट्रेंट बोल्ट ने पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। वह टीम के 9वें विकेट के तौर पर आउट हुए। अपनी पारी में करन ने चार चौके और दो छक्के लगाए।

सैम करन और ताहिर की रेकॉर्ड साझेदारी

चहर ने अपने भाई दीपक चहर का भी शिकार किया। दीपक खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद करन ने शार्दुल ठाकुर (11) के साथ मिलकर 28 रन जोड़े। और फिर इमरान ताहिर (नाबाद 13) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ टीम को 100 के पार पहुंचा तीन बार की विजेता की लाज बचाई। आईपीएल में अब करन और ताहिर के नाम नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रेकॉर्ड जुड़ गया है।

3 रन पर 4 विकेट गंवाए

चेन्नई की शुरुआत बहुत खराब रही। रितुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अंबाती रायडू (2) और एन जगदीशन (0) को लगातार बॉल पर आउट किया। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस भी 1 रन बनाकर बोल्ट की बॉल पर आउट हुए।

धोनी, जडेजा भी रहे फ्लॉप, यह भी शर्मनाक रेकॉर्ड

धोनी मैदान पर आ चुके थे। उनका साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा मौजूद थे, लेकिन ये दोनों भी कुछ कमाल नहीं कर सके। छठा ओवर करने आए ट्रेंट बोल्ट ने जडेजा (7) को क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच आउट कराते हुए स्कोर 21 पर 5 विकेट कर दिया। पावरप्ले जब खत्म हुआ तो CSK का स्कोर 24 रन पर 5 विकेट था। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जबकि CSK के 5 विकेट पावरप्ले में गिरे हैं। धोनी (16 गेंद, 16 रन) ने युवा राहुल चाहर को छक्का लगाया, लेकिन इसी ओवर में वह डि कॉक के हाथों लपक लिए गए। अपने बड़े भाई दीपक चाहर (0) को राहुल चाहर ने पविलियन भेजा।

IPL में 200 छक्के लगाने वाले पहले कप्तान बने धोनी

धोनी IPL में 200 छक्के लगाने वाले पहले कप्तान बन गए। धोनी ने लीग में दो टीमों (चेन्नई सुपरकिंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स) की कप्तानी की है। धोनी ने लीग में कुल 216 छक्के लगाए हैं। इस मामले में वह क्रिस गेल (335) और एबी डिविलियर्स (231) के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे जल्दी 4 विकेट गंवाने के मामले में चेन्नई दूसरे नंबर पर

चेन्नई ने 3 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। सबसे कम स्कोर पर चार विकेट गंवाने के मामले में चेन्नई दूसरे नंबर पर आ गई है। IPL में सबसे कम स्कोर पर 4 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड कोच्चि टस्कर्स के नाम है। कोच्चि ने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।

ये भी पढ़े :

# CSK vs MI : टॉस जीतकर मुंबई ने चुनी गेंदबाजी, रोहित शर्मा नहीं खेल रहे आज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com