CBSE 12th Results 2019: 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने देशभर में किया टॉप, कुल 83.4 प्रतिशत बच्‍चे हुए पास

By: Pinki Thu, 02 May 2019 2:49:32

CBSE 12th Results 2019: 499 नंबर लाकर हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने देशभर में किया टॉप, कुल 83.4 प्रतिशत बच्‍चे हुए पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने गुरुवार को 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इन नतीजों में लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी है। इस बार के 12वीं के नतीजों में कुल 83.4 प्रतिशत बच्‍चे पास हुए हैं। सीबीएसई के मुताबिक लड़कों की तुलना में 9 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुईं हैं। लड़कियों के पासिंग परसेंटेज 88.7 फीसदी रहे जबकि लड़कों का 79.9 फीसदी रहा। हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय विद्यालयों का प्रदर्शन शानदार रहा। सीबीएसई के मुताबिक केंद्रीय स्‍कूलों का पासिंग पपर्संटेज 98.4 फीसदी रहा। वहीं, तिब्‍बती स्‍कूलों के 96 फीसदी बच्‍चे और सरकरी स्‍कूलों के 88।49 फीसदी बच्‍चे सफल रहे। उधर, 82.59 फीसदी पासिंग पर्सेंटेज के साथ प्राइवेट स्‍कूलों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। बात करें टॉपर्स की तों इस बार दो लड़कियों ने देशभर में टॉप किया है। दोनों टॉपर उत्‍तर प्रदेश से हैं। पहली हंसिका शुक्ला ये डीएसपी मेरठ रोड गाजियाबाद से हैं और दूसरी करिश्मा अरोड़ा, जो कि एसडी पब्लिक स्कूल मुजफ्फरनगर (यूपी) दोनों को 500 में से 499 मार्क्स मिले हैं।

बोर्ड की चेयरमैन अनीता करवाल ने बताया कि इस बार रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट घोषित किया गया है। सीबीएसई ने गुरुवार को तीनों रीजन का रिजल्ट का घोषित किया है। इस बार त्रिवेन्द्रम रीजन में 98.2 प्रतिशत छात्र, चेन्नई में 92.93 प्रतिशत और दिल्ली में 91.87 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। छात्र और उनके अभिभावक कक्षा 12 के सीबीएसई नतीजों को आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा कई प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है। इसे आप गूगल, रिजल्ट वेबसाइट और सरकारी मोबाइल ऐप पर देख सकते हैं। सीबीएसई के छात्र एसएमएस के जर‍िए र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इसके ल‍िए अलग अलग नंबर जारी क‍िए हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्‍लास की ड‍िटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, Aircel यूजर्स को 5800002 पर, आइड‍िया यूजर्स को 55456068 पर, एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी। सीबीएसई की बेवसाइट cbseresults.nic.in के अलावा ग्‍लोबल र‍िजल्‍ट साइट indiaresults.com पर जाकर भी र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। कई बार वेबसाइट पर यूजर्स अध‍िक आ जाते हैं ऐसे में ये थर्ड पार्टी वेबसाइट्स आपके काम आ सकती हैं। इन वेबसाइट्स पर र‍िजल्‍ट जानने के ल‍िए आपको अपना रोल नंबर और जन्‍मत‍िथ‍ि डालनी होगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं।
- अब यहां पर CBSE Classt 12th Result का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब खुले वाले वेबपेज पर रोल नंबर, स्कूल नंबर, सेंटर नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज कर ओके पर क्लिक करें।
- क्लिक करने पर रिजल्ट आपके सामने है। इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com