जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा, मिला यह खतरनाक केमिकल

By: Pinki Wed, 03 Apr 2019 1:23:51

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू के इस्तेमाल से कैंसर होने का खतरा, मिला यह खतरनाक केमिकल

जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू में कैंसर कारक तत्व कार्सिनोजेन (carcinogen) पाया गया। बेबी शैम्पू राजस्थान में हुई दो बैच की जांच में जांचकर्ताओं ने इसमें कार्सिनोजेन पाया गया। राजस्थान ड्रग्स कंट्रोलर राजा राम शर्मा के मुताबिक, 'इस जांच में शैम्प में फॉर्मल्डेहाइड (इसका उपयोग अन्य रासायनिक यौगिकों और पदार्थों के उत्पादन में होता है) पाया गया।'

राजा राम शर्मा ने कहा कि, 'हम फॉर्मल्डेहाइड (Formaldehyde) की मात्रा तो नहीं बता सकते लेकिन हमारी ये जांच जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के फॉर्मल्डेहाइड ना होने के दावे को चुनौती देती है। सेपल्स को आगे जांच के लिए भेज दिया गया है।'

वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन का कंपनी का कहना है कि उनके किसी भी प्रोडक्ट्स में फॉर्मल्डेहाइड का इस्तेमाल नहीं होता। हम इस बात का खंडन करते हैं कि हमारे बनाए हुए प्रोडक्ट्स में किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं।

बता दे, कुछ महीने पहले कंपनी के बेबी पाउडर की भी जांच पड़ताल की गई थी कि इसमें एस्बेस्टॉस (Asbestos) है या नहीं। फरवरी में हुए पाउडर के इस टेस्ट में कैंसर कारक तत्व एस्बेस्टॉस नहीं पाया गया था, जिसके बाद कंपनी ने बेबी पाउडर दोबारा बनाने शुरू कर दिए थे। लेकिन इस बार बेबी शैम्पू की जांच में कार्सिनोजेन नामक तत्व पाया गया।

क्या होता है फॉर्मल्डेहाइड?

फॉर्मल्डिहाइड एक जैविक तत्व है और दुनिया में इसका सालाना 87 लाख टन उत्पादन होता है। इसका उपयोग लकड़ी पर की जाने वाली केमिकल कोटिंग, कपड़ों को सिल्वट से बचाने वाली कोटिंग से लेकर बिजली के उपकरणों, भवन निर्माण सामग्रियों, दरवाजे के पैनल, आदि में होता है। पीईटीएन जैसे विस्फोटक में भी घनत्व बढ़ाकर इसका उपयोग किया जाता है। फॉर्मल्डिहाइड के कई उपयोगों को यूरोपीय यूनियन ने प्रतिबधित कर रखा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com