पत्नी और बच्चों संग कुर्ते पजामे में साबरमती आश्रम पहुंचे कनेडियन पीएम जस्टिन, देखे तस्वीरे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Feb 2018 08:00:51
7 दिवसीय भारत दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो परिवार के संग गुजरात में हैं। पत्नी सोफी ग्रेगरिए और तीनों बच्चों के साथ वो गुजरात के साबरमती आश्रम पहुंचे। आश्रम पहुंचकर ट्रूडो ने महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों पर खासा रूचि दिखाई। साबरमती आश्रम में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इतिहास को जानने के बाद ट्रूडो की पत्नी सोफिया ने चरखा चलाया. ट्रूडो ने साबरमती आश्रम की विजिटर्स बुक में लिखा, "ये बहुत सुंदर जगह है जो शांति, सत्य और सद्भावना को समेटे हुए है।"
पीएम जस्टिन का पूरा परिवार भारतीय रंग में रंगा नजर आया। कनाडा के पीएम ने कुर्ता पयजामा और उनकी पत्नी सोफी सलवार सूट में दिखाई दिए।
प्रधानमंत्री संग उनके तीनो बच्चों ने भी मैचिंग के इंडियन कपड़े ही पहने हुए थे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ वहां मौजूद नहीं हैं। इस समय गुजरात में होने के स्थान पर प्रधानमंत्री कर्नाटक के दौरे पर हैं, जहां कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। देखे तस्वीरे