हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में गहरी खाई में गिरी बस, 7 की मौत, करीब 25-30 लोग सवार थे
By: Priyanka Maheshwari Sun, 13 May 2018 11:37:42
सिरमौर जिले के सनौरा के पास एक निजी बस जिसका नंबर एचपी -64-9097 है, सोलन के पुलहल रोड पर गहरी घाटी में गिर गई। हादसे में दो महिलाओं समेत 6लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और स्थानीय लोगों की मदद से बचाच और राहत का कार्य जारी है। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में ले जाया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सुबह करीब 8.45 बजे की है। जानकारी के अनुसार लगभग 15 घायलों को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में करीब 25-30 लोग सवार थे। बस मनवा से धम्मला-सोलन तक जा रही थी। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस की मानें तो अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। इससे पहले भी हिमाचल में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं। कुछ दिन पहले ही कांगड़ा स्थित नुरपुर में एक सड़क हादसे के दौरान 26 बच्चों की मौत हो गई थी। इसके अलावा दुर्घटना में बस चालक और दो शिक्षकों की भी मौत हो ग थी। यह हादसा तब हुआ था जब एक स्कूल बस करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
Six people died and several injured after a private bus fell into deep gorge near Sanora in Sirmaur district . Police says, 'Rescue operation underway'. #HimachalPradesh pic.twitter.com/lMJIR49EwT
— ANI (@ANI) May 13, 2018