सीकर : दहेज का केस लगने से परेशान था जीजा, साले के 25 लाख मांगने पर खाया जहर

By: Ankur Tue, 02 Feb 2021 1:14:10

सीकर : दहेज का केस लगने से परेशान था जीजा, साले के 25 लाख मांगने पर खाया जहर

मांडाेता निवासी 30 वर्षीय युवक जगदीश जाट ने शनिवार रात जहर खाकर जान दे दी। मृतक के भाई ने उसके साले और तीन-चार अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई है। सदर थानाधिकारी पुष्पेंद्र सिंह का कहना है कि मांडाेता निवासी प्रेम कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके छाेटे भाई जगदीश की शादी छह साल पहले साेला की संगीता के साथ हुई थी।

पिछले साल जून में उसके ससुराल वालाें ने उसके भाई पर दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया था। आराेप है कि उसके भाई जगदीश काे सीकर में आकर उसका साला मनीष और तीन-चार युवक कुछ दिनाें पहले ही धमका कर गए थे। मनीष ने जगदीश काे कहा कि 25 लाख रुपए देने पर वह उस पर लगे मुकदमे वापस ले लेंगे।

अन्यथा उसकाे जान से मारने की धमकी देकर चले गए। परेशान हाेकर उसके भाई ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि जगदीश ने पार्टनरशिप में सीकर में डिफेंस एकेडमी कर रखी थी। उसके पार्टनर ने भी जगदीश काे एकेडमी से निकालकर देनदारी उसके नाम दिखा दी थी। भींव सिंह के नाम से फेसबुक आईडी वाले शख्स पर भी पीड़ित ने उसके भाई काे धमकाने के आराेप लगाए हैं।

प्रेम कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात काे जगदीश ने वाट्सएप ग्रुप पर जहर दिखाकर मैसेज किया था-अलविदा दाेस्ताें वह जहर खा रहा है। क्याेंकि उसकी अब जीने की इच्छा नहीं रही। मैसेज देखकर घरवालाें ने उसकाे ढूंढ़ने लगे ताे वह बदहवास हालत में अजुर्नपुरा गांव में मिला। यहां से उसे पलसाना लेकर आ रहे थे ताे बीच रास्ते में उसकी माैत हाे गई।

ये भी पढ़े :

# कोटा : रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, पति ने दोस्तों के साथ मिल किया सामूहिक दुष्कर्म

# जोधपुर : आखिरकार 6 साल बाद मिला न्याय, दुष्कर्मी को सुनाया गया 5 साल का कठोर कारावास

# बीकानेर : थाने के सामने वाले गोदाम से ही चोरों ने चुराई आलमारी, पुलिस को नहीं लगी कोई भनक

# पाली : वैक्सीन लगवाने के बाद कोरोना संक्रमित होने का दूसरा मामला, 12वें दिन हुई बुखार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com