एक अनूठी प्रेम कहानी जो बन गई इंसानियत की एक गज़ब मिसाल

By: Sandeep Wed, 24 May 2017 6:18:29

एक अनूठी प्रेम कहानी जो बन गई इंसानियत की एक गज़ब मिसाल

राहुल नाम के एक शख्स ने ललिता नाम की एसिड अटैक पीड़िता से शादी करने का फैसला किया। 23 मई 2017 दोनों मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए। 27 साल के राहुल ने 26 साल की ललिता को सदा के लिए अपना बना लिया। एक एसिड अटैक पीड़ित लड़की से शादी करने का फैसला बहुत कम लोग ले पाते हैं। एसिड अटैक में ललिता का पूरा चेहरा जल गया था। आम तौर पर एसिड अटैक के बाद लडकियों से कोई शादी करने के लिए राजी नहीं होता। लेकिन ललिता के लिए किस्मत ने कुछ और तय कर रखा था।

एसिड अटैक पीड़ित से शादी कर एक युवक ने समाज में एक नई मिसाल पेश की। इन दोनों प्यार की कहानी भी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। शादी में पहुंचे फिल्म अभिनेता विवेक ओबरॉय ने दोनों को एक फ्लैट गिफ्ट में दिया।

शादी में शरीक हुए अभिनेता विवेक ओबऱॉय ने दिया अनोखा तोहफा, जिसने बदली इन दोनों की ज़िन्दगी

vivek oberoi,boy marry acid attack girl,love marrige

राहुल और ललिता की शादी में अभिनेता विवेक ओबऱॉय भी पहुंचे। उन्होंने ललिता को तोहफे में एक फ्लैट दिया। ललिता की शादी का लहंगा मशहूर डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला ने तैयार किया था।

मुंबई के कलवा इलाके में रहने वाली ललिता जब 2012 में यूपी के आजमगढ़ गई थी तब वहां उनके रिश्तेदारों ने पारिवारिक रंजिश में उन के चेहरे पर एसिड डाल दिया था। तब से अब तक ललिता की 17 बार सर्जरी हो चुकी है। दर्द के उस दौर से निकल कर आज ललिता के लिए खुशियां ही खुशियां हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com