गेम की लत: 6 साल के बच्चे ने मां के क्रेडिट कार्ड से उड़ा दिए 12 लाख रुपये

By: Pinki Mon, 14 Dec 2020 2:15:38

गेम की लत: 6 साल के बच्चे ने मां के क्रेडिट कार्ड से उड़ा दिए 12 लाख रुपये

बच्चे के गेम की दीवानगी ने मां के करीब 12 लाख रुपये उड़ा दिए। यह मामला USA से सामने आया है। Wilton Connecticut (USA) में जॉर्ज जॉनसन नाम के एक बच्चे ने Apple ipad के अपने फेवरेट वीडियो गेम 'Sonic Forces' को खरीदने के लिए अपने मां के क्रेडिट कार्ड से करीब 16,000$ (लगभग 11.80 लाख) खर्च कर दिए। द न्यू यॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 6 साल के इस बच्चे ने अपने गेम के लिए बूस्टर खरीदा। यह खरीदारी जुलाई महीने में की थी। बच्चे ने पहले Red Rings (1.99$) और फिर Gold Rings (99.99$) खरीदी। इन बूस्टर पर हर बार हज़ारों डॉलर खर्च करने पर प्लेयर को नए कैरेक्टर और ज़्यादा स्पीड मिलती है। Johnson (बच्चे की मां) को 9 जुलाई को इसका चला। उस समय जॉनसन ने अपने क्रेडिट कार्ड में 25 चार्ज मिले, जिसकी कुल कीमत 2,500$ (करीब 1,80,000 रुपये) थी। मां ने पाया कि ऐपल और PayPal द्वारा काफी बड़ी रकम निकाली गई है। पहले उन्हें लगा कि ये किसी तरह का फ्रॉड हुआ है, जिसके बाद उन्होंने बैंक को कॉन्टैक्ट किया।

जॉनसन ने धोखाधड़ी का क्लेम तब किया जब उनका बिल $16,293.10 (11.99 लाख रुपये) तक पहुंच गया, लेकिन वहां से उन्हें बताया गया कि ये चार्जेज़ उन्हीं के द्वारा किए गए हैं, और उन्हें इसके लिए Apple को कॉन्टैक्ट करना होगा। ऐपल से कॉन्टैक्ट करने के बाद उन्हें पता चला कि ये उसके छह साल के बेटे ने किया है। ऐपल का कहना है कि वह इसमें कोई मदद नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें 60 दिनों के अंदर कॉन्टैक्ट नहीं किया गया।

मां के अकाउंट पर नहीं थी कोई प्रतिबंधात्मक सेटिंग

बच्चे की मां ने बताया कि ये चार्जेज़ ऐसे बंडल हुए थे कि ये पता लगना काफी मुश्किल था कि ये किसी गेम के लिए खर्च किया गया था। मां ने स्वीकार किया कि उसने अपने अकाउंट पर कोई प्रतिबंधात्मक Settings नहीं रखी थी, क्योंकि वह उनके बारे में नहीं जानती थीं।

महिला ने कहा कि जाहिर है अगर मुझे इस तरह की सेटिंग का कुछ पता होता तो मैं अपने 6 साल के बच्चे को वर्चुअल सोने की अंगूठी के लिए लगभग 20,000 डॉलर खर्च करने की अनुमति बिलकुल भी नहीं देती।

ये भी पढ़े :

# 'हेलो गैंग': लड़कियों की मीठी आवाज में फंसाते है लोगों को, 6 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश

# शोध: कोरोना महामारी में स्मार्टफोन का बढ़ा इस्तेमाल, अब रोज इतने घंटे बिता रहे हैं भारतीय

# IIT-मद्रास में कोरोना ने रखे कदम, 66 स्टूडेंट समेत 71 लोग संक्रमित, डिपार्टमेंट-लैब-लाइब्रेरी बंद

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com