'ढबुडी बाबा' की खुली पोल, गुड़िया को देवी बताकर करता था ठगी, भक्तों की सूची में शामिल थे नेता, विधायक और पुलिसकर्मी

By: Pinki Tue, 27 Aug 2019 09:21:24

'ढबुडी बाबा' की खुली पोल, गुड़िया को देवी बताकर करता था ठगी, भक्तों की सूची में शामिल थे नेता, विधायक और पुलिसकर्मी

गुजरात से धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैला कर ठगी करने का मामला सामने आया है। यहां 'ढबुडी बाबा' के नाम से अपना धंधा चलाने वाले धीरज ओड की शक्ल कभी किसी ने नहीं देखी लेकिन जैसे ही उसकी पोल खुली वो मौके से फरार हो गया। ढबुडी बाबा बीते कई सालों से धर्म के नाम पर अंधविश्वास फैला रहे थे और इनकी भक्तों की सूची में नेता, विधायक से लेकर पुलिसकर्मी तक शामिल थे।

blind faith,dhabudi baba,gujarat,imposter,news,news in hindi ,ढबुडी बाबा

दरहसल, ढबुडी बाबा अपने साथ एक खिलौने वाली गुड़िया रखते थे और अपने चेहरे को चुन्नी से ढक कर लोगों की समस्या का समाधान करते थे। लोग मन्नत और समस्या का समाधान होने पर श्रीफल, अगरबत्ती, चुन्नी और पैसों का चढ़ावा चढ़ाया करते थे जिससे इस ढोंगी ने करोड़ों रुपये की संपत्ति बनाई। ये ढोंगी बाबा अपने पास जो खिलौने वाली गुड़िया रखता था उसे गुजरात में ढबुडी भी कहा जाता है इसलिए लोग इसे ढबुडी बाबा भी कहने लगे।

blind faith,dhabudi baba,gujarat,imposter,news,news in hindi ,ढबुडी बाबा

ढबुडी बाबा यूट्यूब चैनल के जरिए भी अंधविश्वास को बढ़ावा देते थे। सोशल मीडिया पर बाबा के लाखों समर्थक थे। इस ढोंगी बाबा के कार्यकर्ता वैसे लोगों का वीडियो बनाते थे जो बाबा के पास अपनी समस्या लेकर आते थे। वो उनसे वहां आने का कारण पूछते और फिर समाधान हो जाने पर उसका वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया के जरिए वायरल करते थे जिससे भीड़ इकट्ठी की जाती थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com