कनाडा के एक इंडियन रेस्टोरेंट में धमाका, 15 लोग घायल, 3 की हालत नाजुक
By: Priyanka Maheshwari Fri, 25 May 2018 1:18:27
कनाडा के ओंटारियो में बॉम्बे भेल नाम के एक इंडियन रेस्टोरेंट में धमाका हुआ है। धमाके में 15 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिनमें से तीन की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। घटना के बारे में सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही घायलों के इलाज के लिए डॉक्टर्स की टीम भी वहां पहुंच चुकी है। राहत बचाव कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि धमारा रात करीब 10:30 बजे(वहां के समयनुसार) हुआ जब सभी लोग डिनर कर रहे थे धमाके के बाद से आसपास के सभी रेस्टोरेंट और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। कनाडा की लोकल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो धमाके से पहले दो संदिग्ध लोगों ने वहां जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद वहां धमाका हो गया। पुलिस ने धमाके से पहले तो जी सीसीटीवी वुटेज देखें हैं उसमें दोनों संदिग्ध रेस्टोरेंट के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं।
Video: Explosion inside Bombay Bhel restaurant at Hurontario St & Eglinton Av, #Mississauga. 15 people injured. Incendiary device(s) reportedly located inside. One man was in the bathroom at the time and told me he heard a loud bang. pic.twitter.com/I802yn3HoE
— Jeremy Cohn (@JeremyGlobalTV) May 25, 2018
पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के तुरंत बाद ही संदिग्ध लोग घटनास्थल से निकल गए। दोनों ने हुड वाली जैकेट पहन रखी है जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है। इनमें से एक की लंबाई करीब 5 फीट 10 इंच है, जिसकी उम्र 20 साल के आसपास लग रही है। धमाका किसने किया, क्या इसमें किसी संगठन का हाथ था इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
2 suspects attended the scene, detonated an Improvised Explosive Device within the restaurant. Several injured were taken to local hospital and 3 in critical condition were taken to a Toronto Trauma Centre. pic.twitter.com/yzCT59UVN6
— Peel Regional Police (@PeelPoliceMedia) May 25, 2018