कोलकाताः BJP का आरोप-TMC कार्यकर्ताओं ने हिंसा की, ममता बनर्जी ने कहा-बाहरी गुंडे लेकर आयी थी बीजेपी

By: Pinki Wed, 15 May 2019 05:32:25

कोलकाताः BJP का आरोप-TMC कार्यकर्ताओं ने हिंसा की, ममता बनर्जी ने कहा-बाहरी गुंडे लेकर आयी थी बीजेपी

कोलकाता में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो में हुई आगजनी और हंगामे को लेकर बीजेपी और पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बीजेपी का आरोप है कि अमित शाह के रोड शो में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हिंसा की। वही दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का कहना है कि बीजेपी बाहरी गुंडे लेकर आयी थी। कोलकाता हिंसा के बाद ममता बनर्जी ने हिंसा की जगह पहुंचकर घायल छात्रों से मुलाकात की और मीडिया से बात कर बीजेपी के बाहरी गुंडों पर हिंसा करने के आरोप लगाए।

ममता बनर्जी ने विद्यासागर कॉलेज पहुंचकर ईश्वरचंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने की भर्त्सना की और आरोप लगाया कि ये कार्य बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया है। उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि बीजेपी के कार्यक्रम में कई बाहरी लोग मौजूद थे और उन्होंने घटनास्थल पर अराजकता फैलाई। हालांकि बिना बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम लिए उन्होंने कहा कि नेता कई बाहरी व्यक्तियों के साथ आए और गड़बड़ी मचाकर वहां से भाग गए।

इसके अलावा ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि कल उनकी पार्टी एक मेगा रैली का आयोजन करेगी और ईश्वरचंद्र विद्यासागर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरों के साथ प्रदर्शन करेगी। हालाकि इसके खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत भी की है और निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा। इस डेलिगेशन ने ईसी से अमित शाह के रोड शो में हिंसा की शिकायत की।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com