भाजपा सांसद उदित राज बोले, भारत बंद के बाद से दलितों का हो रहा है शोषण

By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Apr 2018 11:45:12

भाजपा सांसद उदित राज बोले, भारत बंद के बाद से दलितों का हो रहा है शोषण

भाजपा सांसद उदित राज ने शनिवार को आरोप लगाया कि दो अप्रैल के भारत बंद के दौरान भड़की हिंसा के बाद से दलित समुदाय के लोगों का शोषण किया जा रहा है। देश के कई हिस्सों से ऐसी सूचनाएं मिल रही हैं।

एक ट्वीट में दलित सांसद ने कहा, ‘दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले दलितों पर अत्याचार की खबरें मिल रही हैं। यह सब रुकना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘बाड़मेर, जालौर, जयपुर, ग्वालियर, मेरठ, बुलंदशहर, करोली और दूसरे कई हिस्सों से न सिर्फ आरक्षण विरोधियों के बल्कि पुलिस भी दलितों पर गलत मामले दर्ज कर रही है उनकी ही पिटाई कर रही है।

उदित ने अगले ट्वीट में लिखा कि ग्वालियर में मेरे खास कार्यकर्ता को टॉर्चर किया गया जबकि उसने कुछ गलत नहीं किया था। वह मदद के लिए गिड़गिड़ा रहा है। हालांकि अपने ट्वीट्स में उदित ने किसी भी नेता या पार्टी का नाम तो नहीं लिया लेकिन माना जा रहा है उनका निशाना केंद्र सरकार की तरफ है।

खास बात यह है कि उदित राज ने जिन जगहों का नाम लिया है, वे सभी भाजपा शासित राज्यों में हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद ने कहा कि ग्वालियर में उनके दलित संगठन के एक कर्मचारी के साथ मारपीट हुई है, जबकि उसने कुछ भी गलत नहीं किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com