पाकिस्तान से मिली साक्षी महाराज को मौत की धमकी, अयोध्या को तुर्की बना बाबरी मस्जिद बनाने की कही बात

By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 4:36:29

पाकिस्तान से मिली साक्षी महाराज को मौत की धमकी, अयोध्या को तुर्की बना बाबरी मस्जिद बनाने की कही बात

साक्षी महाराज उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भाजपा सांसद हैं। इन्हें बीते दिन पाकिस्तान से फोन आया और जान से मारने की धमकी दी गई। इससे पहले भी साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसको लेकर साक्षी महाराज ने सदर कोतवाली में केस दर्ज करवाया है। उन्होंने कहा कि उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सांसद की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है।

सोमवार की शाम 4:24 बजे पाकिस्तान के कोड वाले मोबाइल नंबर +923151225989 से उनके नंबर पर फोन आया कि तुमने हमारे मित्र मोहम्मद गफ्फार को पकड़कर अपनी मौत मोल ले ली है। 10 दिन के भीतर तुम्हें और तुम्हारे साथियों को ऐसी मौत मारेंगे कि कोई हिंदू हमारे खिलाफ बोलने से पहले सौ बार सोचेगा। मैं और मेरे मुजाहिद्दीन तुम पर 24 घंटे नजर रख रहे हैं। जिस दिन मौका मिला, तुम्हें तुम्हारे भगवान के पास भेज देंगे। हमें तुम्हारे कार्यक्रम की पूरी जानकारी है। हिंदू धर्म के देवी-देवताओं और प्रभु श्रीराम के विषय में भी धमकाने वाले ने गलत बातें कहीं। कहा गया कि जल्दी अयोध्या तुर्की बनेगा। फिर वहां बाबरी मस्जिद बनेगी। कश्मीर जल्द पाकिस्तान बनेगा। हिंदुस्तान में गजवा-ए-हिंद होकर रहेगा।

बिजनौर से एक आरोपी की पूर्व में हुई थी गिरफ्तारी

इससे पहले भी साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। कुवैत से मोहम्मद गफ्फार नाम के शख्स ने उन्हें फोन पर धमकाया था। जिसे यूपी एटीएस ने बिजनौर से पकड़ा था। सांसद साक्षी महाराज को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। तीन पीएसओ (गनर) भी उनकी सुरक्षा में मुस्तैद रहते हैं। आवास पर भी एक चार की गार्द लगी हुई है।

ये भी पढ़े :

# न्यूजीलैंड : 102 दिन बाद फिर सामने आया कोरोना का मामला, एक ही परिवार के चार सदस्य हुए संक्रमित

# पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक, आर्मी अस्पताल ने जारी किया हेल्थ अपडेट

# रूस ने मारी बाजी, राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान - हमने बना ली कोरोना की सुरक्षित वैक्सीन, मेरी बेटी को लगा पहला टीका

# मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री की चर्चा / मोदी ने की कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की अपील, बोले - 72 घंटे वाले फॉर्मूले पर करे फोकस

# चीनी लड़ाकू विमानों पर ताइवान ने दागी मिसाइलें, गश्ती विमानों को पीछे लगा खदेड़ा वापस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com