बीजेपी विधायक राम कदम ने सोनाली बेंद्रे को दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर हो गए ट्रोल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 08 Sept 2018 07:03:35

बीजेपी विधायक राम कदम ने सोनाली बेंद्रे को दी श्रद्धांजलि, ट्विटर पर हो गए ट्रोल

लड़की भगाने के बयान से विवादों में आए महाराष्ट्र की घाटकोपर (पश्चिम) से विधायक राम कदम ने कैंसर से लड़ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को ट्विटर पर श्रद्धांजलि दे दी। जबकि बेंद्रे न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रही हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आते ही कदम को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उनको सफाई देनी पड़ी। बता दे, कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक राम कदम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में राम कदम लड़कों से कहते दिख रहे हैं कि अगर उन्हें कोई लड़की पसंद आती है तो वह उनके लिए लड़कियों को अपहरण कर लेंगे। कदम का यह वीडियो जन्माष्टमी के मौके पर होने वाली दही-हांडी के आयोजन का बताया जा रहा है। वीडियो में लड़कों से लड़की उठाने को तवज्जो देते हुए राम कदम ने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है।

लेकिन इस बार तो उन्होंने गजब ही कर दिया सोनाली बेंद्रे को ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए लिखा लिखा, 'हिंदी और मराठी सिनेमा की एक्ट्रेस, एक समय पर सभी फैंस के दिलों में राज करने वाली सोनाली बेंद्रे नहीं रहीं... अमेरिका में उनका निधन हो गया।' लेकिन जैसे उन्हें बताया गया कि सोनाली बेंद्रे अमेरिका में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं तो इसके कुछ देर बाद उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और सफाई देते हुए उन्होंने एक और ट्वीट जिसमे लिखा सोनाली बेंद्रे जी को लेकर पिछले दो दिन से यह अफवाह थी। मैं ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

bjp mla,ram kadam,trolled,sonali bendre,tribute ,बीजेपी,राम कदम,सोनाली बेंद्रे,श्रद्धांजलि

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) इन दिनों अपने मेटास्टैटिक कैंसर के इलाज का ट्रीटमेंट कराने के लिए न्यूयॉर्क में हैं। सोनाली फैंस को अपनी सेहत के बारे में समय-समय पर जानकारी देती रहती हैं। सोनाली एक फाइटर की तरह कैंसर से लड़ रही हैं। इलाज के साथ वो घूमती-फिरती हैं और किताबें पढ़ती हैं। हाल ही में सोनाली की एक नई फोटो सामने आई है। इसमें वो एक पढ़ती नजर आ रही हैं। जिसका नाम A Gentleman in Moscow है।

सोनाली अक्सर किताबें पढ़ती नजर आती हैं। ऐसा लगता है कि अब उन्हें किताबों से प्यार हो गया है। कैंसर के इलाज के चलते सिर मुंडवा चुकीं सोनाली ने किताब के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर की। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज 'रीड अ बुक डे' है और #एसबीसी (सोनाली बुक क्लब) के लिए अगली बुक की घोषणा करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है। यह रूस में एक ऐतिहासिक कथा है जिसे "ए जेंटलमैन इन मॉस्को" कहा जाता है, इसे @amortowles द्वारा लिखा गया है। इसकी शुरुआत बहुत दिलचस्प लग रही है और मैं अब जल्द ही पढ़ने जा रही हूं।'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com