भाजपा के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को बताया 'जनता का हीरो'
By: Priyanka Maheshwari Sat, 23 Dec 2017 2:54:25
चारा घोटाले के एक मामले में रांची की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की किस्मत पर फैसला सुनाएगी। इससे पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू को 'जनता का हीरो' बताया है।
एकीकृत बिहार के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत शनिवार दोपहर तीन बजे फैसला सुनाएगी। इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा सहित 22 लोग आरोपी हैं।
अदालत के इस फैसले से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटनासाहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव को 'जनता का हीरो' करार देते हुए ट्वीट कर कहा, "मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के दोस्त, जनता के हीरो, दलितों-वंचितों के पसंदीदा, सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव को न्याय मिले। सत्यमेव जयते।"
गौरतलब है कि 'बिहारी बाबू' के नाम से चर्चित शत्रुघ्न पिछले काफी समय से पार्टी लाइन से अलग बयान देकर चर्चा में रहे हैं।