डकैती की बड़ी घटना, दिल्ली से बिहार जा रही थी ट्रेन में मास्क पहन कर घुसे दर्जन भर से अधिक बदमाश, 1 घंटे तक चली लूटपाट
By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 Jan 2019 08:48:20
बिहार में बुधवार को ट्रेन में डकैती की बड़ी घटना सामने आई है। करीब दर्जन भर से अधिक नकाबपोश और हथियारबंद बदमाशों ने ट्रेन में सफ़र कर रहे मुसाफिरों के बीच तांडव किया और बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट की यह घटना करीब एक घंटे तक चली. दरअसल, बिहार के क्यूल और जमालपुर स्टेशन के बीच धनौरी स्टेशन (लखीसराय) के पास ट्रेन संख्या 12350 को रोककर बदमाशों ने मुसाफिरों से लूटपाट की और उनसे पास से सभी कीमती सामान छीन लिए। यह घटना रात करीब 9.30 बजे घटी। ट्रेन में लूटपाट की घटना के बाद जमालपुर से ट्रेन रात 11.48 में भागलपुर के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि करीब 15 की संख्या में बदमाश थे, जिन्होंने मास्क पहन रखा था और सबके हाथों में बंदूक थे। बदमाशों ने तीन एसी और एक स्लीपर कोच को निशाना बनाया और इस तरह से चार कोच में लूटपाट की। कोच में मौजूद एक भी मुसाफिर को बदमाशों ने नहीं छोड़ा।
Bihar: Unidentified robbers looted Rs 25 Lakh, jewellery and mobile phones from passengers on 12350 New Delhi-Bhagalpur express between Dhanauri-Kajra in Lakhisarai district earlier tonight. More details awaited. pic.twitter.com/HmCyqjLSHh
— ANI (@ANI) January 9, 2019
ट्रेन की A 1 (2nd एसी), B2,B3 (3rd एसी) और s9 (स्लीपर) कोच में बदमाशों ने इस लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने लूटपाट के क्रम में यात्रियों को मारा-पीटा भी है, जिसमें कुछ यात्रियों को चोटें भी आई हैं। बताया जा रहा है कि करीब 200 से ज़्यादा मुसाफिरों से लूट पाट हुई है। दरअसल, ट्रेन 12350 वीकली ट्रेन है, जो नई दिल्ली से भागलपुर जाती है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने यात्रियों से मोबाइल, लैपटॉप, गहने और कैश सभी छीन लिए। हालांकि, इस मामले में जमालपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। हालांकि, अभी तक एक भी बदमाश पुलसि की गिरफ्त में नहीं आया है।