5 रुपये में गरीबों को मिलेगा भरपेट भोजन
By: Sandeep Gupta Thu, 04 May 2017 7:13:18
Source : NDTV
राज्य की सत्ता में आने के बाद से ताबड़तोड़ फैसले ले रहे सीएम योगी आदित्य़नाथ ने एक बड़ी घोषणा करते हुए अन्नपूनर्णा योजना को जल्दी ही पूरे प्रदेश में लागू करने की घोषणा की हैI बुधवार शाम को मुख्यहमंत्री ने देर शाम एक ट्वीट कर यह जानकारी दीI इसमें एक विज्ञापन के साथ यह हेडिंग दी गई कि 5 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था करेगी सरकारI इसके साथ ही एक पोस्टर साझा किया गया हैI उसमें कहा गया है, ''ताकि भूखे पेट न रह जाए कोई नागरिक, इसलिए पांच रुपये में गरीबों के लिए भरपेट भोजन की व्यावस्था करेगी सरकारI जल्द ही पूरे प्रदेश में खोले जाएंगे अन्नपूर्णा भोजनालय.''
सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार की इस योजना में सुबह नाश्ता, दिन का खाना और रात का भोजन शामिल होगाI सुबह नाश्ते में दलिया, इडली-सांभर, पकौड़ा और चाय-पकोड़ा इन भोजनालयों में मिलेगा तो खाने में रोटी, मौसमी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगाI