Aero India 2019: एयरो इंडिया शो के पास पार्किंग एरिया में भीषण आग, 300 गाड़ियां हुई खाक

By: Pinki Sat, 23 Feb 2019 2:27:11

Aero India 2019: एयरो इंडिया शो के पास पार्किंग एरिया में भीषण आग, 300 गाड़ियां हुई खाक

कर्नाटक स्थित बेंगलुरु में चल रहे Aero India 2019 के दौरान एक बड़े हादसे खबर सामने आ रही है। ताजा खबर के मुताबिक बेंगलुरु में जिस स्थान पर Aero India 2019 आयोजित किया गया है वहीं पर ही पास में स्थित एक कार पार्किंग जगह पर भीषण आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार 300 गाड़ियां खाक हो गईं। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं जो आग से निपटने का काम कर रही हैं। आगजनी के बाद काले धुएं के गुब्बार आसमान में उड़ते देखे गए। मौके पर 10 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। Aero India 2019 के लिए येलहांका एयर बेस पर सैकड़ों एयरक्राफ्ट मौजूद हैं।

हादसे के बाद वहां पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इनमें देखा जा सकता है कि बड़ी संख्या में कारें जलकर राख हो गई हैं घने धुएं आसमान में उठते दिखाई दे रहे हैं। फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक करीब 300 कारें जलकर राख हो गई हैं।

bengaluru,karnataka,aeroindia 2019,aero india show,air india show,air india show bengaluru,fire,aeroindia 2019 news,fire at aeroindia 2019 , बेंगलुरु, कर्नाटक, एय़रोइंडिया 2019, एयर इंडिया शो 2019, आगजनी, आग, एयर इंडिया शो में लगी भीषण आग

IPS एमएन रेड्डी के अनुसार 'करीब 300 गाड़ियां आग की चेपच में आ गई हैं। अगल-बगल की कारों को हटाकर आग को नियंत्रित किया गया। अब आग काबू में है। कोई घायल नहीं है। संभवत: सूखी घास पर लगी आग के कारण यह हादसा हुआ।'

बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 20 से 24 फरवरी तक एय़रो इंडिया शो-2019 का आयोजन किया गया है। इसके माध्यम से दुनियाभर को भारतीय वायु सेना की क्षमता की एक झलक पेश की जा रही है। भारत के कई शक्तिशाली लड़ाकू विमानों ने दुनिया के सामने आसमां पर अपना दम दिखाया है।

bengaluru,karnataka,aeroindia 2019,aero india show,air india show,air india show bengaluru,fire,aeroindia 2019 news,fire at aeroindia 2019 , बेंगलुरु, कर्नाटक, एय़रोइंडिया 2019, एयर इंडिया शो 2019, आगजनी, आग, एयर इंडिया शो में लगी भीषण आग

इस शो में दुनियाभर के करीब 100 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिसमे अमेरिका की बोईंग तो वहीं फ्रांस की रफाले जैसी बड़ी कंपनियां भाग ले रहे हैं। 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में पब्लिक एयर शो के साथ एयरोस्पेस और रक्षा उद्योगों के लिए एक प्रमुख व्यापार प्रदर्शनी का आयोजन होगा।

पहले ही दिन अपनी शानदार उड़ान में स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA)'तेजस' ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी श्रद्धांजलि भी दी। राफेल' लड़ाकू विमान ने इस एयर शो में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। बता दें कि यह एशिया का सबसे बड़ा एयर शो होगा और यह इस प्रमुख एयरो शो का यह 12वां साल है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com