PHOTOS / लेबनान के बेरूत में धमाका, 78 मौतें, 4000 घायल

By: Pinki Wed, 05 Aug 2020 11:35:27

PHOTOS / लेबनान के बेरूत में धमाका, 78 मौतें, 4000 घायल

लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार देर रात काफी बड़ा धमाका हुआ। धमाके में मरने वालों का आंकड़ा बुधवार सुबह 78 हो गया। 4000 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। पीड़ितों के आंकड़े अभी बढ़ सकते हैं। धमाके को छोटे परमाणु बम जैसा विस्फोट कहा जा रहा है। लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शिपमेंट में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट था। धमाका किसी भूकंप की तरह था। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 240 किलोमीटर तक धमक महसूस हुई। लेबनान रेड क्रॉस के प्रमुख ने कहा है कि हम काफी बड़ी तबाही का सामना कर रहे हैं। हर जगह घायल और मृत लोग पड़े हुए हैं।

beirut,blast,small nuclear bomb,lebanese capital,photos ,लेबनान,बेरूत

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, बेरुत में हुए विस्फोट का आकार हिरोशिमा में किए गए परमाणु बम विस्फोट के पांचवें हिस्से के बराबर था। विस्फोट से करीब 3 किलोटन TNT एनर्जी पैदा हुई।

beirut,blast,small nuclear bomb,lebanese capital,photos ,लेबनान,बेरूत

धमाके के बाद लेबनान में डिफेंस काउंसिल की मीटिंग हुई। इसमें राष्ट्रपति भी शामिल हुए। बाद में प्रवक्ता ने कहा- यह कैसे स्वीकार किया जा सकता है कि एक वेयरहाउस में 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट 6 साल तक रखा रहा और किसी ने एहतियाती या सुरक्षा के कदम तक नहीं उठाए। देश में 2 हफ्ते की इमरजेंसी का ऐलान किया है।

beirut,blast,small nuclear bomb,lebanese capital,photos ,लेबनान,बेरूत

लेबनान पहले से आर्थिक संकट और कोरोना वायरस से जूझ रहा है। वहीं हादसे के बाद अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और विरोधी देश इजरायल ने भी मदद की पेशकश की है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बेरुत के धमाके को खतरनाक हमला कहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी जनरल ने उन्हें जानकारी दी कि ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी तरह का बम था।

beirut,blast,small nuclear bomb,lebanese capital,photos ,लेबनान,बेरूत

मोदी ने दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरूत में हुए धमाके पर दुख जताया। बुधवार सुबह एक ट्वीट में मोदी ने कहा- बेरूत में हुए धमाके की खबर सुनकर दुखी हूं। कई लोगों ने जान गंवाई और प्रॉपर्टी का भी नुकसान हुआ। ब्लास्ट में मारे गए और घायल हुए लोगों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं।

beirut,blast,small nuclear bomb,lebanese capital,photos ,लेबनान,बेरूत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com