नेपाल में यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान क्रैश, किसी तरह के हताहत की खबर नहीं
By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Mar 2018 3:27:57
नेपाल की राजधानी काठमांडु एयरपोर्ट पर सोमवार को यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि यह विमान नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट के पास क्रैश हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी तरह के हताहत की खबर नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना करीब 2 बजे दोपहर की है और यूएस-बांग्ला एयरलाइंस का विमान था। जो बांग्लादेश से काठमांडू के लिए निकला था। जानकारी के मुताबिक, विमान में 78 यात्री सवार थे। इसके अलावा क्रू मेंबर्स और फायर फाइटर्स भी प्लेन में मौजूद थे।
लैंडिंग के वक्त हुआ क्रैश
नेपाल के लोकल मीडिया के मुताबिक, प्लेन S2-AGU, बॉम्बार्डियर डैश 8 Q400 है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जानकारी के मुताबिक, विमान काठमांडू एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त क्रैश हुआ। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के मुताबिक, दुर्घटना दोपहर करीब 2:20 बजे की है।
यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया
नेपाल की लोकल मीडिया के मुताबिक, विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, विमान का मलबा पूरी तरह बिखर गया है। एयरपोर्ट पर फिलहाल आवाजाही बंद कर दी गई है। फिलहाल किसी तरह के कोई हताहत की जानकारी नहीं मिली है।
#BREAKING #Nepal: A US-Bangla airlines aircraft has crashed in the eastern side of the Tribhuvan International Airport (TIA) in the #Kathmandu on Monday. Details yet to come. https://t.co/qsxgS4w3sG pic.twitter.com/ODr8L2xS9X
— Pradeep Bashyal (@pdpbasyal) March 12, 2018