राजा भैया के ट्वीट पर आजम खां बोले - 'कान इधर से पकड़ो या उधर से, एक ही बात'
By: Priyanka Maheshwari Fri, 23 Mar 2018 6:05:00
राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान से पहले राजा भैया ने ट्वीट किया था, 'न मैं बदला हूँ, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है, ‘मैं अखिलेश जी के साथ हूँ,’ का ये अर्थ बिल्कुल नहीं कि मैं बसपा के साथ हूँ।' इस ट्विट पर सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा है कि कान चाहे इधर से पकड़ो या उधर से बात एक ही है
वही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजा भैया के साथ फोटो ट्वीट करते हुए समर्थन के लिए राजा भैया का आभार जताया।
Thank you for supporting Samajwadi Party. pic.twitter.com/OZve4X1WV3
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 23, 2018
वही राज्यसभा चुनाव में वोटिंग प्रक्रिया खत्म होते-होते एक और जोड़-तोड़ से हलचल बढ़ गई है। वोट डालने के बाद राजा भैया सीएम योगी से मिलने पहुंच गए। इससे ये चुनाव और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। वहीं, सपा की धड़कनें तेज हो गई हैं।
यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो गया। जिसमें कुल 400 विधायकों ने वोट डाला। वोटों की गणना शाम पांच बजे से शुरू होगी। शाम सात बजे तक परिणाम आने की उम्मीद है।
न मैं बदला हूँ, न मेरी राजनैतिक विचारधारा बदली है, ‘मैं अखिलेश जी के साथ हूँ,’ का ये अर्थ बिल्कुल नहीं कि मैं बसपा के साथ हूँ।
— Raja Bhaiya (@Raghuraj_Bhadri) March 23, 2018