पंजाब : तेजधार हथियारों के साथ आए हमलावर, एसटीएफ टीम के चंगुल से छुड़ा ले गए तस्कर

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 8:24:25

पंजाब : तेजधार हथियारों के साथ आए हमलावर, एसटीएफ टीम के चंगुल से छुड़ा ले गए तस्कर

एसटीएफ टीम पर नौ बदमाशों ने तेजधार हथियारों से हमला किया और तस्कर को छुड़ा कर ले गए।थाना सदर पुलिस ने नौ बदमाशों के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू की हैं। यह पंजाब के फिरोजपुर के सीमांत गांव हबीब की घटना हैं।इस हमले में टीम में शामिल एक हवलदार घायल हो गया। घायल हवलदार को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उधर, थाना सदर पुलिस ने नौ बदमाशों के खिलाफ केस दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सभी आरोपी फरार हैं।

पुलिस के मुताबिक शनिवार को एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह ने तस्कर बब्बू उर्फ मान सिंह निवासी जल्लोके को शनिवार रात को 90 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया था। बब्बू यह हेरोइन तस्कर चिमन सिंह व बलविंदर सिंह निवासी गांव हबीब वाला से लेकर आया था। थाना सदर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

इस मामले में एसटीएफ के एएसआई बलदेव सिंह रविवार को रात सवा आठ बजे गांव हबीब वाला में चिमन सिंह व बलविंदर सिंह को पकड़ने गए। टीम ने चिमन को पकड़ लिया। जब टीम चिमन को लाने लगी तो वहां चिमन के साथी एकत्र हो गए और एसटीएफ की टीम पर हमला बोलकर चिमन को छुड़ाकर ले गए। इस वारदात में टीम में शामिल हवलदार गुरप्रीत सिंह घायल हो गए। उन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात की जांच कर रहे एएसआई गुरमेल सिंह के मुताबिक पुलिस ने आरोपी मंगल सिंह, गुरदयाल सिंह, ओंकार सिंह, सतनाम सिंह, बलवंत सिंह निवासी हबीब वाला समेत नौ के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।

ये भी पढ़े :

# उत्तरप्रदेश : दुकान का ताला तोड़ की चोरी, डिप्टी सीएम का रिश्तेदार निकला पीड़ित

# चंडीगढ़ : व्यापारी को किया टायर पंचर का इशारा, गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार ले उड़े बैग और ब्रीफकेस

# हिमाचल प्रदेश : विवाहिता के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला हेडकांस्टेबल, मुकदमा दर्ज कर किया निलंबित

# दिल्ली : बड़े गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दिन को करते थे काम, रात में देते चोरी को अंजाम

# आगरा : 5 मुस्लिम धर्मस्थलों पर पोता गया भगवा रंग, CCTV फुटेज चेक कर रही पुलिस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com